Advertisement

लोग बताते थे 'पागल', 19 साल की उम्र में लड़की ने करोड़ों कमाए

सोशल मीडिया और मॉडलिंग के जरिए एक लड़की ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है. लड़की के पास अब 4 घर है. उनके घर में एक बड़ा सा फार्म है इसमें एक घोड़ा भी रहता है. उनके पास कुत्तों के लिए पूल और शानदार बेडरूम भी है. उनके कार का कलेक्शन 3.58 करोड़ रुपए का है.

लड़की के पास है 56 करोड़ की प्रॉपर्टी (Credit- Linsey Donovan/Instagram) लड़की के पास है 56 करोड़ की प्रॉपर्टी (Credit- Linsey Donovan/Instagram)
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

19 साल की उम्र में ही एक लड़की करोड़पति बन गई. अब वह लैविश जिंदगी जीती हैं. उनका कहना है कि वह बिना कीमत की चिंता किए कुछ भी खरीद लेती हैं. उनका घर इलाके का सबसे बड़ा घर है. उनके पास 56 करोड़ की प्रोपर्टी है. उनकी कार कलेक्शन भी करोड़ों रुपए की है.

इस लड़की का नाम लिंसे डोनोवन है. अब वह 23 साल की हो गई हैं. अपनी कमाई के पैसों को लिंसे ने इन्वेस्ट करना शुरू किया. उन्होंने कई घर खरीदे.

Advertisement

लिंसे का जन्म अमेरिका के मैरीलैंड में हुआ था. उनका बचपन गरीबी में बीता. लेकिन 18 साल की उम्र में वह फ्लोरिडा शिफ्ट हो गईं. यहीं से लिंसे की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया.

लिंसे ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और मॉडलिंग शुरू की और इससे खूब कमाई करने लगीं. उन्होंने कहा- मैं चार प्रॉपर्टी की मालकिन हूं. इनकी मौजूदा कीमत करीब 56 करोड़ रुपए ($7million) है.

पैसों के इन्वेंस्टमेंट के अलावा लिंसे खुद भी लैविश जिंदगी जीती हैं. वह कार की शौकीन हैं. उनके अलग-अलग कारों की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 58 लाख रुपए (£391,000) हैं. उन्होंने कहा- मैं रियल एस्टेट, मेक-अप और कपड़ों पर पैसे खर्च करती हूं.

लिंसे ने बताया- मैंने एक दिन में सबसे ज्यादा 3 करोड़ 58 लाख रुपए (£391,000) खर्च किए हैं. लिंसे यह सब बताते हुए उस दिन को भी याद करती हैं, जब उन्होंने करीब 2 करोड़ की गाड़ी खरीदने की इच्छा जताई थी और लोगों ने उन्हें पागल तक करार दे दिया था.

Advertisement

अब यह गाड़ी और इसके अलावा भी कई कीमती गाड़ियां लिंसे के घर की पार्किंग में मौजूद हैं. उनके घर में एक फार्म भी है, जहां एक घोड़ा रहता है. अपने कुत्तों के लिए लिंसे ने अलग पूल और बेडरूम भी बनवा रखा है.

लिंसे ने बताया- मेरा घर इस इलाके में सबसे बड़ा है. इस घर में कदम रखते ही मुझे रानी की तरह फील होता है. घर से सनसेट भी बहुत सुंदर दिखता है. 

लिंसे ने कहा- मैं जो कुछ भी खरीदना चाहती हूं, कीमत की चिंता किए बगैर मैं उसे खरीद लेती हूं. इससे बहुत अच्छा फील होता है. फाइनेंशियल फ्रीडम होना अद्भुत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement