Advertisement

इमरान खान की सदस्यता छिनने के बाद PAK में तनाव, इलेक्शन कमीशन के बाहर फायरिंग

पाकिस्तान के चुनाव आयोग के बाहर शुक्रवार को फायरिंग हो गई. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य ठहराकर उनकी संसद सदस्यता छीनने के तुरंत बाद आयोग के ऑफिस के बाहर किसी ने गोली चला दी. फायरिंग होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. गोली चलाने वाले की खोजबीन की जा रही है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य ठहराया (फाइल फोटो) पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य ठहराया (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई है. यह फैसला आने के तुरंत बाद चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर किसी ने फायरिंग कर दी. यह नहीं पता चल सका कि फायरिंग किसने की है. फायरिंग से जानमाल के नुकसान की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे को ब्लॉक कर दिया गया है. इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे के पास इकबाल टाउन में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. 

आयोग ने तोशाखाना मामले में इमरान को दोषी ठहराया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में 19 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.  इमरान को भ्रष्ट आचरण का दोषी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ विरोध भी शुरू हो गया है. विरोधी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं.

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा की अध्यक्षता वाली 4 सदस्यों की बेंच ने इमरान की सदस्यता को लेकर फैसला सुनाया था. फैसले के बाद चुनाव आयोग के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लेकिन इसके बाद भी आयोग के बाहर फायरिंग हो गई.

Advertisement

शहबाज सरकार ने की थी शिकायत

अरब देशों की यात्राओं के वक्त वहां के शासकों द्वारा महंगे गिफ्ट मिले थे.  इमरान ने इन्हें तोशखाना में जमा करा दिए थे. लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और मुनाफे में बेच दिया. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार द्वारा कानूनी अनुमति दी गई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री ने सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग को बताया था कि राज्य के खजाने से इन गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था और इन्हें बेचकर उन्हें करीब 5.8 करोड़ रुपए मिले थे. आरोप हैं कि इमरान खान ने आयकर रिटर्न में इन गिफ्ट्स की बिक्री नहीं दिखाई. विपक्षी सांसदों ने याचिका दाखिल कर इमरान खान की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी.

इमरान ने बेच दिए 14 करोड़ के गिफ्ट

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रुपये के हीरे, आभूषण सहित मूल्यवान तोशखाना उपहार बेचने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि इससे राष्ट्रीय खजाने को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया था कि नियम के अनुसार विदेश से मिली कोई भी उपहार को डिपॉजिटरी या तोशाखाना में जमा करना होता है.

मेरा तोहफा, मेरी मर्जी: इमरान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशखाना से उपहार बेचने को लेकर गत महीने पहले कहा था कि यह तोहफें उनके हैं इसलिए ये उनकी मर्जी है कि उन्हें अपने पास रखें या नहीं. उन्होंने कहा, 'मेरा तोहफा, मेरी मर्जी'. उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी के इल्जाम बेबुनियाद हैं क्योंकि जो कुछ भी 'तोशखाने से बेचा गया, उसका रिकॉर्ड मौजूद है और यदि किसी के पास भ्रष्टाचार के संबंध में साक्ष्य हैं, तो उसे आगे आना चाहिए.'

Advertisement

खान ने कहा था- मैंने अपने आवास पर एक राष्ट्रपति द्वारा भेजा गया उपहार जमा किया. मैंने तोशखाना से जो कुछ भी लिया, वह रिकॉर्ड में है. मैंने लागत का 50 प्रतिशत भुगतान करने के बाद उपहार खरीदे. अगर मैं पैसा कमाना चाहता, तो मैंने अपने घर को कैंप ऑफिस घोषित कर दिया होता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement