Advertisement

चीन ने की PAK की तरफदारी, कहा- कोई खास देश आतंकवाद के लिए जिम्मेदार नहीं

आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफदारी की है. चीन ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व काम किया है. इस समय आतंकवाद सभी देशों की आम समस्या है.

इमरान खान के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो) इमरान खान के साथ शी जिनपिंग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • भारत-अमेरिका ने PAK को दी थी चेतावनी
  • अब पाकिस्तान के समर्थन में उतरा चीन
  • चीन बोला- पाकिस्तान ने आतंकवाद को रोका

आतंकवाद के मुद्दे पर चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान की तरफदारी की है. भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने पाकिस्तान को बचाने और उसकी तरफदारी की. चीन ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व काम किया है. इस समय आतंकवाद सभी देशों की आम समस्या है.

चीन ने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है, क्योंकि दुनिया की सुरक्षा के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है. हम किसी भी देश को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराने का विरोध करते हैं. आतंकवाद और कोरोना मानव जाति के दुश्मन हैं. हमें लगता है कि पाकिस्तान, अमेरिका का दुश्मन नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर पाकिस्तान से कहा कि वह त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करे कि उसकी धरती से आतंकी गतिविधियों को अंजाम न दिया जाए. बयान में यह भी कहा गया कि आतंकी हमलों के साजिशकर्ताओं को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाए जिसमें मुंबई का 26/11 और पठानकोट हमले शामिल हैं.

9 और 10 सितंबर को वॉशिंगटन में इंडिया-यूएस काउंटर टेररिज्म जॉइंट वर्किंग ग्रुप की 17वीं बैठक हुई जिसमें आतंकवाद से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया. इस वर्चुअल बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद पर प्रहार करने और सीमा पार आतंकी गतिविधियों को रोकने पर प्रतिबद्धता जताई. दोनों देशों ने कड़े शब्दों में आतंकवाद की आलोचना की.  

संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाना सुनिश्चित करे और मुंबई-पठानकोट जैसे हमले के साजिशकर्ताओं पर त्वरित कार्रवाई कर कानून के कटघरे में खड़ा करे. आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका ने भारत को हर मोर्चे पर सहयोग देने का वादा किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement