Advertisement

लाहौर में आतंकियों के बीच पहुंचा 'आजतक', हाफिद सईद के बेटे का EXCLUSIVE इंटरव्यू

तलहा सईद ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत सरकार सही अंदाज में जवाब नहीं दे रही है. तलहा ने बड़ी बेशर्मी से आजतक के कैमरे पर कहा कि जमात-उद दावा जम्मू कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा.

हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद का इंटरव्यू हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद का इंटरव्यू
अशरफ वानी
  • लाहौर,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

'आजतक' ने एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को बेनकाब किया है. लाहौर में जाकर आजतक रिपोर्टर ने जमात-उद दावा सरगना हाफिद सईद के बेटे तलहा सईद का इंटरव्यू किया है. इंटरव्यू में ये 'आतंकजादा' बड़ी बेशर्मी से भारत को न सिर्फ अपना दुश्मन करार दे रहा है, बल्कि कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की हिमाकत भी कर रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं तलहा सईद ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत सरकार सही अंदाज में जवाब नहीं दे रही है. तलहा ने बड़ी बेशर्मी से आजतक के कैमरे पर कहा कि जमात-उद दावा जम्मू कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा. सुनिए इस आतंकजादे का 'जहरीला प्लान'-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement