Advertisement

थाईलैंड: गोद लिए बेटे के साथ बेड पर मिलीं महिला राजनेता, हुआ सख्त एक्शन

थाईलैंड की एक महिला राजनेता के पति ने उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया, जब वह अपने गोद लिए पुत्र (सन्यासी) के साथ बिस्तर पर थी. अफेयर का मामला सामने आने के बाद पति बेहद गुस्से में थे और उन्हें लगा कि उनको पत्नी ने धोखा दिया है.

गोद लिए बेटे के साथ बेड पर पकड़ी गईं महिला राजनेता (फोटो- X/@simplegett22746) गोद लिए बेटे के साथ बेड पर पकड़ी गईं महिला राजनेता (फोटो- X/@simplegett22746)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

थाईलैंड (Thailand) की 48 वर्षीय लीडर प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) को अपने गोद लिए पुत्र के साथ संबंध बनाते हुए बिस्तर पर पकड़ा गया. प्रापापोर्न के पति ने दोनों को एक साथ बिस्तर पर पकड़ा. South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब प्रापापोर्न के पति, टी (Ti) ने कुछ गड़बड़ होने के संदेह में पांच घंटे तक गाड़ी चलाई. उन्होंने अपनी पत्नी और गोद लिए पुत्र फ्रा महा (Phra Maha) को बिस्तर पर पकड़ लिया. बता दें कि फ्रा महा एक सन्यासी भी हैं.

Advertisement

प्रापापोर्न और टी ने पिछले साल फ्रा को एक मंदिर से गोद लिया था. लेकिन अब टी, सन्यासी फ्रा पर उंगली उठाते हुए उस पर अपनी पत्नी को बहकाने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि फ्रा भाग रहा है.

टी ने इस मामले को कैमरे में कैद कर लिया. टी ने इस मामले पर अपनी पत्नी से बात की और पूछा, "क्या तुम दोनों खुश हो?" प्रापापोर्न ने अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए कहा कि वे सिर्फ बात कर रहे थे और कुछ नहीं कर रहे थे. यहां तक कि फ्रा ने किसी भी गलत काम से इनकार किया. उन्होंने दावा किया कि वे अपने पर्सनल मुद्दों पर प्रापापोर्न की मदद मांगने के बाद बस स्नान करने जा रहे थे. 

पति टी ने मामले पर क्या कहा?

Advertisement

अफेयर का मामला सामने आने के बाद टी बेहद गुस्से में थे और उन्हें लगा कि उनको पत्नी ने धोखा दिया है.  रिपोर्ट के मुताबिक टी कहते हैं कि जब मैंने उन्हें एक साथ पाया, तो गुस्सा हो गया. मुझे बहुत ठगा हुआ महसूस हुआ. मैंने उसके लिए गोल्ड खरीदा था और उसे कई गिफ्ट. 

यह भी पढ़ें: कबाड़ खरीदने-बेचने का काम, गर्लफ्रेंड के नाम 80 करोड़ का बंगला... फिल्मी है थाईलैंड में पकड़े गए इस गैंगस्टर की कहानी

कौन हैं प्रापापोर्न?

प्रापापोर्न, उर्फ "मैडम प्ली", थाईलैंड के सुखोथाई में काफी मशहूर हैं. वह एक राजनीतिज्ञ हैं और एक स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रमुख हैं. मामला सामने आने के बाद उनकी पार्टी ने मामले की जांच होने तक उन्हें निलंबित कर दिया है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “यह खबर विस्फोटक है, इसमें बहुत सारी चीजें हैं. यह पूरी तरह कल्पना जैसा लगता है. अमीरों की दुनिया सच में आकर्षक और अराजक है.

एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक 64 साल का पति, 45 साल पत्नी और एक 24 साल का गोद लिया गया पुत्र कौन साधु है? यह एक ऐसी गड़बड़ी है. यह गोद लेने के बजाय Boy Toy रखने जैसा ज्यादा लगता है. यहां तक कि ड्रामा वाले भी इसकी पटकथा लिखने का साहस नहीं करते.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement