Advertisement

पश्चिमी मेक्सिको में देर रात लगे भूकंप के जबर्दस्त झटके, 7.6 की तीव्रता से हिली धरती

मेक्सिको में देर रात भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं वअमेरिकी सुनामी व़ॉर्निंग सिस्टम की ओर से कहा गया है कि मिचोआकेन के तट के पास सुनामी का खतरा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मेक्सिको सिटी,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST

अमेरिका के मेक्सिको में देर रात भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की वजह से अभी तक कोई भी नुकसान की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से कई इमारतें हिल गईं. बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे आया था.  इसका केंद्र मिचोआकेन राज्य में ला प्लासिटा डी मोरेलोस शहर में बताया जा रहा है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके राजधानी मैक्सिको सिटी तक महसूस किए गए हैं. जोरदार भूकंप आने के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.

भूकंप की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया. लिहाजा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. सुऱक्षित स्थान तलाशने लगे. गनीमत है कि अभी तक भूकंप की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.


भूंकप के झटकों की वजह से मेक्सिको के कोलिमा राज्य में एक मॉल में स्थित जिम पूरी तरह से तबाह हो गया है. वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने ट्वीट किया कि नौसेना के सचिव ने उन्हें बताया कि कोलिमा के बंदरगाह शहर मंज़ानिलो में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक मॉल की दीवार गिर गई है. 


मेयर क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि अब तक राजधानी में नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. वहीं अमेरिकी सुनामी व़ॉर्निंग सिस्टम की ओर से कहा गया है कि मिचोआकेन के तट के पास सुनामी का खतरा है.

Advertisement

19 सितंबर को पहले भी आ चुका है भूकंप


रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल, आज से ठीक पांच साल पहले 19 सितंबर को ही मेक्सिको में भूकंप आया था. इसमें 370 लोग मारे गए थे. सबसे ज्यादा नुकसान देश के मध्य भाग और दक्षिणी हिस्सों में पहुंचा था. जबकि 1985 में भी 19 सितंबर को भूकंप आया था. जिसने भारी तबाही मचाई थी. इस आपदा में करीब 5 हजार लोगों की मौत हुई थी.

ताइवान में भूकंप के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट

वहीं 18 सितंबर को ताइवान में भूकंप के तीन भयानक झटके लगे. इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है. ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है. शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. जो ताइतुंग की सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर पैदा हुआ था.  

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement