Advertisement

आधार के नाम कीर्तिमान, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज साल का हिंदी शब्द घोषित किया

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने बयान जारी कर बताया कि चयन समिति के सामने कई हिंदी शब्दों में से एक को चुनने की चुनौती थी और अंतिम चयनित शब्दों में आधार के साथ नोटबंदी, स्वच्छ, योग, विकास और बाहुबली जैसे शब्द थे, लेकिन इनमें से 'आधार' को चुना गया.

साल का हिंदी शब्द बना  'आधार' साल का हिंदी शब्द बना 'आधार'
राम कृष्ण
  • जयपुर,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

सालभर सियासत से लेकर न्यायालय तक में चर्चा का विषय बने रहने वाले 'आधार' (AADHAAR) के नाम एक कार्तिमान जुड़ गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने अंग्रेजी शब्द की तरह पहली बार वर्ष के हिंदी शब्द की घोषणा की है और जयपुर साहित्योत्सव (JLF) में 'आधार' (AADHAAR) को वर्ष 2017 का हिंदी शब्द घोषित किया गया.

जयपुर में आयोजित हो रहे जेएलएफ में शनिवार को एक संगोष्ठी में इसकी घोषणा की गई. इसमें कवि अशोक वाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ और वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुदगल समेत अन्य ने हिस्सा लिया. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने बयान जारी कर बताया कि चयन समिति के सामने कई हिंदी शब्दों में से एक को चुनने की चुनौती थी और अंतिम चयनित शब्दों में आधार के साथ नोटबंदी, स्वच्छ, योग, विकास और बाहुबली जैसे शब्द थे, लेकिन इनमें से 'आधार' को चुना गया.

Advertisement

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज के मुताबिक हम विशेषज्ञों के एक पैनल के साथ काम करके इस साल के कई उम्मीदवार शब्दों पर विचार करते हैं और एक ऐसा शब्द चुनते हैं, जो इस साल के लोकाचार, भावनओं और पूर्वाग्रहों को प्रतिबिंबित करता है और आने वाले समय में सांस्कृतिक महत्व के एक शब्द के रूप में सम्भावना रखता है. इस तरह साल भर जो शब्द सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है, उसको 'वर्ष का हिंदी शब्द' घोषित किया जाता है. हिंदी भाषा में 'आधार' मौलिक रूप से स्थापित शब्द है.

आधार कार्ड या विशिष्ट पहचान संख्या के रूप में इसने एक नया सन्दर्भ ग्रहण किया. इस नए सन्दर्भ में यह शब्द पिछले साल उस वक्त राष्ट्रीय परिचर्चा के केंद्र में आ गया, जब आधार योजना के विस्तार के परिणाम स्वरूप बैंक खातों और फोन नंबरों को इससे जोड़ा जाने लगा.

Advertisement

कई हिंदी शब्दों में से एक का चुनाव करने वाली समिति में शामिल लेखिका नमिता गोखले ने कहा, 'उन शब्दों को ढूंढना, जो 2017 को पारिभाषित करते हों, बेहद मज़ेदार और प्रेरक अनुभव रहा.' ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के प्रबंध निदेशक शिवरामाकृष्णन वी के मुताबिक हम अत्यंत उल्लास के साथ पहले ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी 'वर्ष का हिंदी शब्द' की घोषणा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement