Advertisement

पाकिस्तान में SCO समिट के दूसरे दिन व्यापार और अर्थव्यवस्था पर होगी बातचीत, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी लेंगे हिस्सा

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित एससीओ समिट में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज दूसरे दिन शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सदस्य देशों के नेताओं का स्वागत करेंगे. पहले ग्रुप फोटोग्राफी होगी, उसके बाद PM शरीफ का स्वागत भाषण होगा. समिट में राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात और बैठक होगी. इसमें भारत, चीन और रूस समेत आठ देशों के नेता शामिल हुए हैं. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर के पाकिस्तान दौरे का आज दूसरा दिन है. SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की आज CHG यानी काउंसिल पर हेड्स ऑफ गवर्मेंट की बैठक है. विदेश मंत्री के तौर पर ये जयशंकर का पहला दौरा है. जयशंकर करीब 9 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय नेता हैं.

SCO समिट में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार, समिट में आज आर्थिक सहयोग, व्यापार, पर्यावरणीय मुद्दों और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा होगी. SCO सदस्यों के बीच सहयोग बढ़ाने और संगठन के बजट को मंजूरी देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद है. इस सेशन में कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसके बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार और SCO महासचिव झांग मिंग मीडिया को संबोधित करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री शरीफ एक आधिकारिक लंच का आयोजन करेंगे. 

Advertisement

समिट में ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति और मंगोलिया के प्रधानमंत्री भी मौजूद हैं. मंत्रिमंडल के उपाध्यक्ष और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री भी विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.

पाकिस्तान से नहीं होगी द्विपक्षीय बातचीत

इससे पहले मंगलवार को पहले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वागत किया और मुलाकात की. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी. उसके बावजूद जयशंकर की यात्रा ने पाकिस्तान में सरकार और विपक्षी दलों दोनों का ध्यान खींचा है. भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी. भारत का कहना है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकती है.

PTI ने एस जयशंकर को दिया विरोध रैली में आने का न्योता

विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने एस जयशंकर को पीटीआई कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आमंत्रित किया, जो इस्लामाबाद में विरोध रैली कर रहे हैं. सैफ ने कहा, एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद आने वाले सभी विदेशी प्रतिनिधिमंडल हमारे विरोध को देखकर खुश होंगे और हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रथाओं और ताकत की सराहना करेंगे. हम जयशंकर को हमारे सरकार विरोधी प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए भी आमंत्रित करेंगे और वो खुद देखेंगे कि पाकिस्तान का लोकतंत्र कितना मजबूत है.

Advertisement

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंध इस आयोजन पर हावी नहीं हो रहे हैं, बल्कि वे बहुपक्षीय जुड़ाव में योगदान दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement