Advertisement

चीन में हजारों किंडरगार्टन को बंद कर खोले जा रहे वृद्धाश्रम, जन्म दर में रिकॉर्ड गिरावट

चीन में जनसांख्यिकीय संकट गहराता जा रहा है. जन्म दर में भारी गिरावट के चलते चीन के हजारों फेमस किंडरगार्टन बंद कर दिए गए हैं. वहीं, बुजुर्गों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है. जिसके चलते किंडरगार्टन की जगह वृद्धाश्रम खोले जा रहे हैं.

चीन में तेजी से घट रहे किंडरगार्टन (सांकेतिक फोटो) चीन में तेजी से घट रहे किंडरगार्टन (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

चीन में जनसांख्यिकीय संकट गहराता जा रहा है. जन्म दर में भारी गिरावट के चलते चीन के हजारों फेमस किंडरगार्टन बंद कर दिए गए हैं. वहीं, बुजुर्गों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा देखने को मिला है. जिसके चलते किंडरगार्टन की जगह वृद्धाश्रम खोले जा रहे हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में किंडरगार्टनों की संख्या में 14,808 की कमी आई और यह घटकर 274,400 रह गई है. यह लगातार दूसरा साल है जब चीन में घटती जन्म दर के आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement

किंडरगार्टन की संख्या भी लगातार घट रही

किंडरगार्टन में जाने वाले बच्चों की संख्या भी तीसरे साल लगातार घट रही है. पिछले साल इसमें 11.55  फीसदी की गिरावट देखी गई पिछले साल के 40.9 मिलियन के मुकाबले में इसमें 5.35 मिलियन की कमी दर्ज की गई है.

प्राइमरी स्कूल भी घट रहे

प्राथमिक स्कूलों की संख्या भी 2023 में 5,645 घटकर 143,500 रह गई है जो 3.8 फीसदी की गिरावट है. यह गिरावट चीन में एक व्यापक जनसांख्यिकीय बदलाव को दर्शाती है, जहां जन्म दर और कुल जनसंख्या दोनों लगातार कम हो रहे हैं, जो भविष्य की आर्थिक वृद्धि के लिए गंभीर खतरा है.

यह भी पढ़ें: '...मतलब ये नहीं है कि भारत-चीन के बीच सब कुछ सुलझ गया है', LAC पर समझौते को लेकर बोले विदेश मंत्री

तेजी से गिर रही चीन की जनसंख्या

Advertisement

पिछले साल चीन की जनसंख्या लगातार दूसरे साल घटकर 1.4 अरब रह गई, यानी 20 लाख से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 2023 में चीन में सिर्फ 90 लाख बच्चों का जन्म हुआ जो 1949 में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. जन्म दर में गिरावट के परिणामस्वरूप, चीन ने पिछले वर्ष सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश का अपना दर्जा खो दिया है. अब भारत दुनिया की सबसे आबादी वाला देश है.

बुजुर्गों की संख्या में इजाफा

चीन को एक दोहरी संकट का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां जन्म दर और प्रजनन दर में गिरावट आई है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग जनसंख्या में तेज वृद्धि हो रही है. 2023 के अंत तक, 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के चीनी नागरिकों की संख्या 300 मिलियन के करीब पहुंच गई थी. अनुमान है कि यह संख्या 2035 तक 400 मिलियन और 2050 तक 500 मिलियन को पार कर जाएगी.

कई किंडरगार्टन को वरिष्ठ नागरिकों के लिए देखभाल केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है और कई कर्मचारियों ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए नौकरी बदल ली है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement