Advertisement

अपने ही देश में घिरे इजरायली PM नेतन्याहू, सरकार के खिलाफ आधी रात को सड़कों पर उतरे हजारों लोग

इजरायल-हमास में छिड़ी जंग को चार महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन बंधक बनाए गए कई इजरायली अभी भी हमास की कैद में है. इस बीच इजरायल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ लोगों का विद्रोह तेज हो गया है और वह सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

तेल अवीव में प्रदर्शन करते हजारों लोग तेल अवीव में प्रदर्शन करते हजारों लोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

हमास और इजरायल में छिड़ी जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही देश में घिर गए हैं. राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार रात को हजारों लोगों ने नेतन्याहू सरकार के खिलाफ रैली निकाली.प्रदर्शनकारियों ने इजरायल में तत्काल चुनाव कराने की मांग की और कहा कि सरकार केवल अपने फायदे के लिए काम कर रही है. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की, वहीं अन्य प्रदर्शनकारी देशभक्ति के गीत गा रहे थे और उन्होंने नेतन्याहू की आलोचना करने वाली तख्तियां पकड़ी हुईं थी.

Advertisement

नेतन्याहू के खिलाफ तेज हुए प्रदर्शन

यह प्रदर्शन एक ही जगह पर नहीं हुए बल्कि शहर के अन्य हिस्सों में भी हुए. दूसरी जगह पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार से हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को तुरंत रिहा करवाने के लिए और अधिक प्रयास करने की मांग की और 'बंधकों को घर लाओ' जैसे नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: क्या है अमेरिका, मिडिल ईस्ट और इजरायल का लव-हेट ट्राएंगल, क्यों US इस्लामिक देशों में अपनी सेनाएं भेजता रहा?

हमास के साथ संघर्ष विराम के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए लगातार इजरायल की राजधानी तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इजरायली एक वर्ग में हमास प्रकरण को लेकर बहुत असंतोष है और लोग इस सारी गड़बड़ी के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू को दोषी ठहरा रहे हैं.

नेतन्याहू ने खाई है हमास के खात्मे की कसम

Advertisement

 आपको बता दें कि नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की कसम खाई है. नेतन्याहू दो टूक कह चुके हैं कि जब तक हमास बंधकों की रिहाई नहीं कर देता है, तब तक सीजफायर नहीं किया जाएगा. इजरायल लगातार अपने हमले जारी रखेगा. क्योंकि ये हमास के सामने घुटने टेकने जैसा होगा.फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले ने गाजा के अधिकांश हिस्से तबाह कर दिए हैं, जिसमें 28,775 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: गाजा के दूसरे बड़े अस्पताल पर IDF की छापेमारी... शरणार्थियों में खौफ, अब इजरायली बंधकों के शव तलाश रही है सेना

इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर नागरिक थे. हमास के आंतकियों ने 253 बंधकों को भी पकड़ लिया, हालांकि उनमें से 100 से अधिक को नवंबर के अंत में संघर्ष विराम के दौरान रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement