Advertisement

तीन भाइयों ने अपनी पत्नियों को एक साथ दिया तलाक, ये थी वजह

तीनों भाइयों की पत्नियां अपनी बीमार सास का ख्याल नहीं रखती थी. बूढ़ी औरत की बेटी आकर उसकी देखभाल करती थी लेकिन जब बेटी आने में असमर्थ हो गई तो बूढ़ी औरत लाचार हो गई. पत्नियों की हरकत से परेशान बेटों ने सभी को एक साथ तलाक दे दिया.

तीन भाईयों ने पत्नियों को एक साथ दिया तलाक (Representational Image- Reuters) तीन भाईयों ने पत्नियों को एक साथ दिया तलाक (Representational Image- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • बीमार सास का ख्याल नहीं रखती थीं पत्नियां
  • बेटी आकर करती थी मां की देखभाल
  • बेटों ने दिया एक साथ तलाक

अल्जीरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन भाइयों ने एक साथ अपनी पत्नियों को तलाक दे दिया. तलाक का फैसला कोई महीनों में नहीं लिया गया बल्कि तीनों ने एक मिनट के अंदर ही सोच-विचार कर अपनी पत्नियों को छोड़ने का फैसला कर लिया. दरअसल, तीनों ही भाइयों की पत्नियां उनकी बीमार बूढ़ी मां की देखभाल नहीं करती थीं.

Advertisement

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं सास की देखभाल नहीं करती थीं और उसके खाने-पीने तक का ध्यान नहीं रखती थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना तब हुई जब तीनों भाई काम से घर पहुंचे और देखा कि पड़ोसी की एक महिला उनकी बीमार बूढ़ी मां को नहला रही है. उनकी तीनों ही पत्नियां वहां से गायब थीं.

ये देखकर तीनों भाई बेहद भड़क गए और उन्होंने अपनी पत्नियों को बुलाया और एक मिनट के भीतर ही तीनों ने अपनी पत्नियों को तलाक देकर अपनी शादी को खत्म कर दिया.

रिपोर्ट में बताया गया है कि बूढ़ी महिला की देखभाल उसकी बेटी करती थी. बेटी सप्ताह में दो बार उससे मिलने आती थी और उसे नहलाती और खाना आदि खिलाती थी. लेकिन इसी बीच उसके पति को कैंसर हो गया जिसके बाद से वो अपनी मां के पास नहीं आ पा रही थी.

Advertisement

बेटी के न आने से बूढ़ी महिला के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं. तीनों बेटों ने अपनी पत्नियों से कह रखा था कि जब तक बहन नहीं आती, वो मां का ख्याल रखें. लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों पत्नियों ने अपनी सास का ख्याल रखने से इनकार कर दिया और फिर एक दिन तीनों भाइयों ने अपनी पत्नियों को तलाक दे दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement