Advertisement

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों का अपहरण, बदमाशों ने पुलिस के सामने रखी ये डिमांड

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहिम यार खान जिले में अपराधियों ने तीन हिंदू युवकों का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस से अपने साथियों की रिहाई की मांग की है और ऐसा न होने पर बंधकों की हत्या और पुलिस पर हमले की धमकी दी है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • पाकिस्तान ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रहिम यार खान जिले में अपराधियों ने तीन हिंदू युवकों का अपहरण कर लिया है और पुलिस से अपने साथियों की रिहाई की मांग की है. 

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को भोंग इलाके के चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (BHU) के पास हुई. तीन हिंदू युवक शमन, शमीर और साजन वहां मौजूद थे, जब पांच हथियारबंद डाकुओं ने उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और कच्छा (नदी किनारे का क्षेत्र) इलाके में ले गए.

Advertisement

डाकुओं ने किया तीन हिंदू युवकों का अपहरण

अपहरणकर्ताओं के सरगना अशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश में अहमदपुर लामा पुलिस स्टेशन के अधिकारी राणा रमजान को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उसके 10 परिवार के सदस्यों को रिहा नहीं किया गया तो वो बंधक बनाए गए हिंदू युवकों को मार देंगे और पुलिस पर हमला करेंगे.

वीडियो में बंधक बनाए गए हिंदू युवकों को जंजीरों में देखा गया, जो अधिकारियों से अपनी रिहाई के लिए गुहार लगा रहे थे. कच्छा क्षेत्र, जो दक्षिणी पंजाब और सिंध प्रांत का नदी किनारा इलाका है. वहां  पर अपराधियों का इतना दबदबा है कि कई ऑपरेशनों के बावजूद पुलिस इसे साफ करने में असफल रही है.

पुलिस से की अपने साथियों की रिहाई की मांग 

पिछले साल, इसी क्षेत्र में डाकुओं ने दो पुलिस वाहनों पर हमला कर 12 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और सात को घायल कर दिया था. ये अपराधी अक्सर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों का अपहरण कर पुलिस पर अपने साथियों को रिहा करने का दबाव डालते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement