Advertisement

US: जमी झील पर घूम रहे थे भारतीय मूल के 3 लोग, अचानक टूटी बर्फ, डूबने से हुई मौत!

अमेरिका के एरिजोना राज्य से बड़ी खबर आ रही है, जहां भारतीय मूल के तीन लोगों की बर्फ से जमी झील में डूबकर मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ, तीनों लोग बर्फ से जमी हुई झील के ऊपर घूम रहे थे. तीनों लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

अमेरिका में तबाही मचा रहे बर्फीले तूफान के बीच दर्दनाक खबर सामने आई है. अमेरिका के एरिजोना राज्य में भारतीय मूल के तीन लोगों की बर्फ से जमी झील में डूबकर मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ, उस समय तीनों लोग झील के ऊपर घूम रहे थे. अचानक बर्फ टूटने से तीनों झील के अंदर ठंडे पानी में गिर गए. तीनों को बचाने की भी कोशिश की गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका. 

Advertisement

एरिजोना की की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर यह हादसा 26 दिसंबर की शाम हुआ था. मृतकों की पहचान 49 वर्षीय नारायण मुद्दाना, 47 वर्षीय गोकुल और हरिथा मुद्दाना के रूप में की गई है. तीनों मृतक एरिजोना राज्य के ही निवासी हैं जो मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं. 

एरिजोना के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बर्फ से जमी झील में गिरी महिला को तो बचाकर बाहर जल्द ही निकाल लिया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. महिला के बाद टीम ने अन्य दो लोगों की भी तलाश शुरू की. बाद में उन दोनों के शवों को भी बाहर निकाल लिया गया.

CCSO के अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए कहा कि तीनों लोगों के झील में डूबते ही एक अधिकारी को इस घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, तीनों लोगों को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

अमेरिका में बर्फीला तूफान मचा रहा तबाही 
अमेरिका में बर्फीला तूफान जमकर तबाही मचा रहा है. बताया जा रहा है कि यह तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज के कारण आया है. बर्फीले तूफान की वजह से 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही बर्फीले तूफान ने शहरों की व्यवस्थाओं की हालत बिगाड़ दी है.

अमेरिका के कई राज्यों में फ्लाइट्स और ट्रेनें लगातार रद्द की जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों पर भी भारी बर्फ जम गई है, जिससे निजी वाहनों से भी लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. लोगों से अधिकतर समय घरों में रहने की अपील की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement