Advertisement

12 बच्चों की मां, 37 की उम्र में बनी नानी, बेटे और नातिन की उम्र में सिर्फ दो महीने का अंतर

अमेरिका की टिक टॉक स्टार वेरोनिका मेरिट के 12 बच्चे हैं. 37 साल की वेरोनिका की बेटी विक्टोरिया ने कुछ दिन पहले ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. वेरोनिका के सबसे छोटे बेटे मोडी और उनकी बड़ी बेटी विक्टोरिया की बेटी की उम्र में महज दो महीने का ही अंतर है.

12 बच्चों की मां वेरोनिका मेरिट नातिन मैडिलिन और बेटे मोडी के साथ (photo: veronica Merritt) 12 बच्चों की मां वेरोनिका मेरिट नातिन मैडिलिन और बेटे मोडी के साथ (photo: veronica Merritt)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • वेरोनिका मेरिट अमेरिका की टिक टॉक स्टार हैं
  • वेरोनिका के 12 बच्चे हैं
  • उनकी बेटी ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया

अमेरिका की विवादित टिक टॉक स्टार वेरोनिका मेरिट 37 साल की उम्र में नानी बन गई हैं. वेरोनिका के 12 बच्चे हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी विक्टोरिया मेरिट ने 18 जून को मैडिलिन रोसाली नाम की एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया.

इस तरह महज दस दिन की मैडिलिन की 11 आंट और अंकल हैं.

मैडिलिन के सबसे कम उम्र के अंकल उससे सिर्फ दो महीने ही बड़े हैं. मैडिलिन की मां और वेरोनिका की बेटी विक्टोरिया (22) के बाकी भाई, बहनों की उम्र दो साल से 17 साल के बीच है.

Advertisement

वेरोनिका के टिक टॉक पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह 'दिसमैडमामा' के नाम से जानी जाती हैं. 

वेरोनिका का कहना है कि वह 37 साल की उम्र में नानी बनकर रोमांचित महसूस कर रही हैं. वह बच्चे की देखभाल करने को लेकर बहुत खुश हैं. इस तरह मैडेलिन के जन्म के साथ ही वेरोनिका के परिवार में लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

वेरोनिका का कहना है कि कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण वह बच्चे के जन्म के मौके पर मौजूद नहीं थी लेकिन नवजात के पिता और विक्टोरिया के प्रेमी लियोन (21) वहां थे.

बेबी मैडिलिन की कुल 11 आंट और अंकल

वेरोनिका ने टिक टॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपनी नातिन से सभी को रूबरू करा रही हैं. वह कहती हैं कि उनकी सबसे बड़ी बेटी और मैडिलिन की मां विक्टोरिया एक बहुत अच्छी मां है.

Advertisement

विक्टोरिया के अलावा वेरोनिका के 11 बच्चे हैं, जिनमें एड्रूय (17), एडम (16), मारा (14), डैश (13), डार्ला (11), मार्वलेस (9), मार्टेलिना (7), अमीलिया (5), डेलिया (4), डोनोवन (2) और नौ हफ्ते का बेटा मोडी है.

14 साल की उम्र में वेरोनिका ने पहले बच्चे को जन्म दिया था

वेरोनिका मेरिट ने 14 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. वेरोनिका का कहना है कि वह अपनी जिंदगी के नौ साल गर्भवती रही.

वेरोनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उसकी चाहत थी कि उसका परिवार बड़ा हो. वेरोनिका ने कुल 16 बच्चे होने की फैमिली प्लानिंग के बावजूद फैसला किया है कि मोडी उनका आखिरी बच्चा होगा. इसके बाद वह बच्चे पैदा नहीं करेंगी. 

बता दें कि वेरोनिका को अपनी पसंद और बच्चों के जन्म को लेकर भी कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

वेरोनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह से एक बार उनके बारे में कहा गया था कि उनके बच्चों के अलग-अलग पिता हैं. 

वह बताती हैं, लोग जो चाहें, सोच सकते हैं लेकिन मेरे बच्चों के सिर्फ दो पिता हैं.

वेरोनिका की पहली शादी 2005 में टूट गई थी. अब वह अपने दूसरे पति मार्टी से भी अलग हो गई हैं.

Advertisement

मोडी और मैडिलिन मामा, भांजी की तरह नहीं बल्कि कजिन की तरह बड़े होंगे

वेरोनिका ने इस हफ्ते विक्टोरिया की डिलिवरी को लेकर टिक टॉक पर छह वीडियो पोस्ट किए, जिन पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक आए.

विक्टोरिया ने निजी कारणों से सोशल मीडिया पर मैडिलिन का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया है. उन्हें शुभचिंतकों से हजारों संदेश मिले हैं.

इनमें से एक संदेश में कहा गया है कि मैडिलिन और मोडी लगभग हमउम्र हैं. इस शख्स ने वेरोनिका को भेजे संदेश में कहा, बधाई, नानी. मैडिलिन और मोडी एक साथ बड़े होंगे और इसमें उन्हें बहुत मजा आने वाला है.

वेरोनिका का कहना है कि मोडी और मैडिलिन कजिन या जुड़वा भाई, बहनों की तरह बड़े होंगे.

वेरोनिका का हर बच्चा एक ही रंग के कपड़े पहनता है

वेरोनिका ने अपने 12 बच्चों के लिए कलर-कोड तैयार किया है. वह अपने बच्चों को इंद्रधनुष के अलग-अलग रंगों के अनुसार कपड़े पहनाती हैं. जैसे, मोडी हमेशा पीले रंग के कपड़े पहनता है. एडम हरे रंग और डैश नारंगी रंग के कपड़े पहनता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement