Advertisement

TIME मैगजीन में इमरान खान की कवर फोटो पर भड़के समर्थक, कही ये बात

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को TIME मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली है. मैगजीन में पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए पाकिस्तान और इमरान खान के भविष्य के बारे में भी टिप्पणी की गई है.

TIME मैगजीन के कवर पेज पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान TIME मैगजीन के कवर पेज पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन TIME के कवर पेज पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक बार फिर जगह दी गई है. आगामी मई महीने में रिलीज होने वाली मैगजीन 'Influential TIME Magazine' के कवर पेज पर इमरान खान की फोटो 'The Astonishing Saga of Imran Khan' कैप्शन के साथ छपी है. जिसका मतलब होता है 'इमरान खान की आश्चर्यजनक गाथा'. कवर फोटो में इमरान खान का एक हेडशॉट है.  

Advertisement

टाइम मैगजीन के इस कवर पेज को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इससे पहले जनवरी 2020 में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी. उस वक्त विश्व आर्थिक फोरम (WEF) के लिए जारी किए गए विशेषांक में जगह मिली थी. 

देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर बात

लगभग एक साल पहले सत्ता से बेदखल किए गए इमरान खान ने TIME मैगजीन को दिए इंटरव्यू में देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर बात की है. विदेशी मुद्रा भंडार की कमी और आसमान छूती महंगाई के कारण पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. पाकिस्तान में आवश्यक खाद्य पदार्थों, गैस और तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. 

Advertisement

इमरान खान को लगभग एक साल पहले अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. फिलहाल इमरान समय से पहले चुनाव कराने के लिए रैली कर रहे हैं. TIME को दिए इंटरव्यू में खान ने कहा, "पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता चुनाव के माध्यम से आती है. देश में आर्थिक सुधार के लिए चुनाव जरूरी है." 

इमरान खान के समर्थक नाराज

हालांकि, टाइम मैगजीन में छपे इस कवर पेज को इमरान खान के समर्थक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. इमरान खान के समर्थक TIME मैगजीन और इमरान खान का इंटरव्यू लेने वाले चार्ल्स कैंपबेल पर जमकर अपना गुस्सा उतार रहे हैं. 

दरअसल, इस मैगजीन में पाकिस्तान की वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करते हुए इमरान खान की प्रशंसा और आलोचना दोनों की गई है. मैगजीन में पाकिस्तान और इमरान खान दोनों के भविष्य के बारे में भी टिप्पणी की गई है. 

इस इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा है कि समय से पहले चुनाव ही देश की आर्थिक स्थिति सुधारने का एक मात्र उपाय है. जिसके जवाब में तथ्य के रूप में टाइम ने लिखा है कि पाकिस्तान दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी वाला देश है, लेकिन उसके पास सिर्फ 4.6 बिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार है. अगर इसका विभाजन किया जाए तो यह प्रति व्यक्ति सिर्फ 20 डॉलर है. ऐसे में इस संकट का हल सिर्फ चुनाव नहीं है. 

Advertisement

समर्थकों ने TIME मैगजीन पर निकाला गुस्सा

इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थक माज उद दीन ने मैगजीन के कवर फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, " यह किसी से छिपा नहीं है कि मुस्लिम दुनिया के बारे में TIME की टिप्पणी पश्चिमी देशों की मानसिकता और नजरिए से अलग नहीं है. माज उद दीन के इस ट्वीट को पीटीआई के सैकड़ों समर्थकों ने लाइक और रीट्वीट किया है. 

पीटीआई के एक अन्य समर्थक बिया आघा (Bia Agha) ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "टाइम मैगजीन का यह लेख 'तथ्यों में उलझाकर और फैक्ट्स की आड़ में किसी को कैसे अपमानित किया जाता है' का बेहतरीन उदाहरण है.  

इमरान खान के विरोधियों ने भी मैगजीन के आर्टिकल के माध्यम से खान पर जमकर निशाना साधा. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "टाइम मैगजीन ने पाकिस्तान की मौजूदा आर्थिक संकट के लिए केवल और केवल इमरान खान को दोषी ठहराया है. 

पहले भी TIME मैगजीन के कवर पेज पर छप चुके हैं इमरान खान

इमरान खान को इससे पहले भी टाइम के कवर पेज पर जगह मिल चुकी है. जनवरी 2020 में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए इमरान खान को टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी. उस वक्त विश्व आर्थिक फोरम (WEF) के लिए जारी किए गए विशेषांक में जगह मिली थी. टाइम ने उसकी हेडलाइन 'नेक्स्ट जेनरेशन वर्ल्ड' दी थी. इसमें यह बताया गया था कि कैसे युवा नेता दुनिया को नया आकार दे रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement