Advertisement

टीपू सुल्तान की तलवार ब्रिटेन में हुई नीलाम, बनाया रिकॉर्ड

टीपू सु्ल्तान ने 1782 से 1799 के बीच शासन किया था. यह तलवार टीपू सुल्तान के निजी कमरे से मिली थी. इस तलवार को ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को पेश की गई थी. 

टीपू सुल्तान की तलवार टीपू सुल्तान की तलवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तलवार ने ब्रिटेन में नीलामी का रिकॉर्ड बना दिया है. टीपू सुल्तान की यह तलवार 1.4 करोड़ पाउंड (लगभग 140 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है.  

टीपू सु्ल्तान ने 1782 से 1799 के बीच शासन किया था. यह तलवार टीपू सुल्तान के निजी कमरे से मिली थी. इस तलवार को ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना ने मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को पेश की गई थी. 

Advertisement

नीलामी का आयोजन करने वाले बोनहम्स ने कहा कि यह तलवार उम्मीद से कई गुना अधिक बिकी है. टीपू सुल्तान की तलवार नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बनी है.

बोनहम्स इस्लामिक एंड इंडियन आर्ट के प्रमुख ओलिवर व्हाइट ने बताया कि यह तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े सभी हथियारों में बहुत अहमियत रखती है. टीपू सुल्तान का इससे गहरा जुड़ाव था. यह उनके निजी कक्ष से मिली थी. इस तलवार का एक असाधारण इतिहास है.

टीपू सुल्तान की तलवार को ‘सुखेला’ यानी सत्ता का प्रतीक कहा जाता है. यह तलवान स्टील से बनी है और इस पर सोने से बेहतरीन नक्काशी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement