Advertisement

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारी की गोली मारकर हत्या

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अधिकारी की हत्या उनकी निजी दुश्मनी के चलते की गई है या फिर टारगेट किलिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है.

एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की हत्या एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक शीर्ष अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को अधिकारी को गोली मार दी. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के इलाके को सील कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे केपीके प्रांत के अशांत लक्की मरवत जिले के ताजजई इलाके में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं.

बता दें कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि अधिकारी की हत्या उनकी निजी दुश्मनी के चलते की गई है या फिर टारगेट किलिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement