Advertisement

'मेरा तोहफा, मेरी मर्जी...', कीमती गिफ्ट्स को बेचने के आरोपों पर बोले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान में इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद से ही तोशखाना से उपहार बेचने को लेकर विवाद जारी है. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए तोशाखाना से कई विदेशी उपहारों को बेचा.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (File Pic) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (File Pic)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST
  • विपक्षी पार्टियों ने इमरान खान पर तोहफे बेचने का आरोप लगाया है
  • इमरान खान ने इन आरोपों को साबित करने का चैलेंज दिया है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशखाना से उपहार बेचने को लेकर हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इमरान खान ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यह तोहफें उनके हैं इसलिए ये उनकी मर्जी है कि उन्हें अपने पास रखें या नहीं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा, 'मेरा तोहफा, मेरी मर्जी'. 

पाकिस्तान के कानून के अनुसार, किसी विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त कोई भी तोहफा निक्षेपागार या तोशखाने में रखा जाना चाहिए. सोमवार को इमरान खान ने तोशखाना से उपहार बेचने संबंधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के इल्जाम बेबुनियाद हैं क्योंकि जो कुछ भी 'तोशखाने से बेचा गया, उसका रिकॉर्ड मौजूद है और यदि किसी के पास भ्रष्टाचार के संबंध में साक्ष्य हैं, तो उसे आगे आना चाहिए.'

Advertisement

तोशखाना से जो कुछ लिया वो रिकॉर्ड में है- इमरान खान

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इमरान खान ने कहा कि मैंने अपने आवास पर एक राष्ट्रपति द्वारा भेजा गया उपहार जमा किया. मैंने तोशखाना से जो कुछ भी लिया, वह रिकॉर्ड में है. मैंने लागत का 50 प्रतिशत भुगतान करने के बाद उपहार खरीदे. 

इमरान खान ने कहा, 'अगर मैं पैसा कमाना चाहता, तो मैंने अपने घर को कैंप ऑफिस घोषित कर दिया होता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. एआरवाई न्यूज पाकिस्तान ने खान के हवाले कहा, 'मैं खुदा का शुक्रगुजार हूं कि तीन साल के (शासन) में उन्हें मेरे खिलाफ सिर्फ तोशखाना उपहार कांड मिला है, जिसके बारे में पहले ही जानकारी उपलब्ध है.'

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें कि तोशखाना से तोहफें बेचने का मामला पिछले सप्ताह सामने आया था. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि इमरान खान ने अपने कार्यकाल के दौरान दुबई में तोशखाने से 14 करोड़ रुपये के उपहार बेचे.

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान विश्व नेताओं से 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 58 उपहार मिले और उन्होंने उन सभी उपहारों को बिना भुगतान किए अपने पास रख लिया और बेच दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement