Advertisement

श्रीलंका को सता रहा डर, आतंकी हमले से सुस्त न पड़ जाए पर्यटन उद्योग

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में हुई आत्मघाती बमबारी के बाद अब द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा हो गया है, जो काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है. यह देश अपने मौलिक समुद्र तटों, चाय बागानों और घने जंगलों की वजह से दक्षिण एशिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है.

सहमा पर्यटन उद्योग सहमा पर्यटन उद्योग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

श्रीलंका में ईस्टर के दिन गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में भीषण बम विस्फोट के बाद अब हुई आत्मघाती बमबारी के बाद अब द्वीपीय देश की अर्थव्यवस्था को खतरा पैदा हो गया है, जो काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है. यह देश अपने मौलिक समुद्र तटों, चाय बागानों और घने जंगलों की वजह से दक्षिण एशिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है.

Advertisement

इस आत्मघाती हमले के बाद लोगों पर इसका बुरा असर हुआ है. लोगों का कहना है कि इन हमलों ने कैसे उनके भविष्य को प्रभावित किया है, क्योंकि आगुंतकों में अनिश्चितता व्याप्त है और अब वे इस देश को सुरक्षित स्थान के रूप में नहीं देखते.

फ्रांस के एक पर्यटक जीन-मार्क एन अपनी पत्नी के साथ कोलंबो उसी दिन पहुंचे थे, जिस दिन हमले हुए थे. उन्होंने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि उन्हें एक भी आदमी नहीं दिखा, ना ही एक भी कार दिखी है, केवल सैनिक दिख रहे हैं. यह दर्द में डूबा शहर है, हमें यह भुतहा शहर लग रहा है, जहां के निवासी डर में जीते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन वह वहां पहुंचे उस दोपहर शहर पूरी तरह से निर्जन था, क्योंकि कर्फ्यू लगा हुआ था, इसलिए कोई दिख नहीं रहा था, जबकि हम जानते थे कि कोलंबो जीवन से भरपूर देश है.

Advertisement

बता दें कि श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में एक के बाद एक बम धमाकों में बुधवार सुबह तक मरने वालों का आंकड़ा 359 तक पहुंच गया है. श्रीलंका के अधिकरियों के मुताबिक इस बमबारी में 40 विदेशी मारे गए.

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक प्रेस वार्ता में यह पूछे जाने पर कि हमलों का आर्थिक असर क्या होगा. उन्होंने कहा कि इसका असर खासतौर से पर्यटन पर होगा. हम मामले को देख रहे हैं, पर्यटकों की संख्या गिर सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ पर्यटक लौट गए हैं, जो कि समझ में आता है. लेकिन इस बात को रेखांकित किया कि पर्यटन उद्योग सुचारू रूप से चल रहा है.

पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष किशु गोम्स ने कहा कि हमलों का पर्यटन और सेवा क्षेत्र पर असर का अभी अनुमान लगाना काफी जल्दबाजी होगी. वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म कौंसिल के आंकड़ों को देखें तो श्रीलंका के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन और सेवा क्षेत्र का योगदान 12.5 फीसदी है, जबकि आबादी 2 करोड़ से थोड़ी अधिक है. जिसमें से 10 लाख लोगों को पर्यटन और सेवा क्षेत्र से रोजगार मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement