Advertisement

चीन के साथ व्यापार घाटे से अमेरिका को 20 लाख नौकरियों का नुकसान

ट्रंप सरकार ने अमेरिकी बौद्धिक संपदा अधिकार पर अनुचित तरीके से कब्जा करने के खिलाफ उसे दंडित करने के लिये 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाया है. इससे विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पहले से तनाव पूर्ण व्यापारिक संबंधों के और बिगड़ने की संभावना है.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

चीन के 'अनुचित' व्यापार व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय का बचाव करते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि चीन के साथ व्यापार घाटे से अमेरिका को करीब 20 लाख नौकरियों के नुकसान का अनुमान है.

ट्रंप सरकार ने अमेरिकी बौद्धिक संपदा अधिकार पर अनुचित तरीके से कब्जा करने के खिलाफ उसे दंडित करने के लिये 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाया है. इससे विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पहले से तनाव पूर्ण व्यापारिक संबंधों के और बिगड़ने की आशंका है.

Advertisement

ट्रंप ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को 60 अरब डॉलर के चीनी आयातित माल पर शुल्क लगाने के निर्देश दिए हैं. ट्रंप सरकार ने यह निर्णय चीन द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकारों को चुराने पर सात महीने की गहन जांच के बाद किया है. दोनों देशों के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार विवाद का एक पुराना मुद्दा है.

चीन ने भी इसके प्रति अमेरिका के खिलाफ जवाबी कदम उठाने की घोषणा की है. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'एक गणना के अनुसार बाजार खराब करने वाली नीतियों से प्रत्येक एक अरब डॉलर के व्यापार घाटे से हमें करीब 6,000 नौकरियों का नुकसान हुआ है. पारंपिरक गणना के हिसाब से चीन के साथ व्यापार घाटे से उसे 20 लाख अधिक नौकरियों का फायदा हुआ जबकि हमें 20 लाख नौकरियों का नुकसान. यह एक गंभीर मामला है.'

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि चीन की 'अनुचित' व्यापार नीतियों से अमेरिका का व्यापार घाटा 370 अरब डॉलर रहा है. इस पर ट्रंप सरकार ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि उसके साथ क्या कार्रवाई की जाए. उसके पास इस पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प है क्योंकि उन्हें इन संबंधों से हमसे ज्यादा फायदा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement