Advertisement

चीन के जियांग्शी में दर्दनाक सड़क हादसा, 17 लोगों की मौत

पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग काउंटी में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने ड्राइवरों से अलर्ट रहने औऱ गाड़ी धीरे चलाने के निर्देश दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जियांग्शी ,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग काउंटी में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इसके साथ ही अधिकारियों ने नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस को आदेश दिए हैं कि ड्राइवरों से अलर्ट रहने औऱ गाड़ियां धीरे चलाने के लिए कहें, क्योंकि इस इलाके में घना कोहरा है.

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया. जबकि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सूचित किया गया है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे के बाद अधिकारियों ने कहा कि यहां विजिबिलिटी काफी कम है, जो कि वाहन चालकों के लिए बेहद खतरनाक है. उन्हें अलर्ट रहना होगा. ऐसा मौसम हादसे की वजह बन सकता है. 

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें. धीमे चलें, सावधानी से ड्राइव करें, सामने वाली कार से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, पैदल चलने वालों से बचें, लेन न बदलें और ओवरटेक न करें.
 

ये भी देखें

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement