Advertisement

मिस्र में दो ट्रेनों के बीच हुई भयानक टक्कर, 44 की मौत, 180 लोग घायल

मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए. मिस्र के मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही अंतिम आंकड़ा दोनों ट्रेनों का मलबा साफ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा.

मिस्र में ट्रेनों की टक्कर मिस्र में ट्रेनों की टक्कर
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • काहिरा,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए. मिस्र के मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही अंतिम आंकड़ा दोनों ट्रेनों का मलबा साफ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा.

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी

Advertisement

वहीं मिस्र के रेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि हादसा उस समय हुआ जब अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रही ट्रेन पोर्ट सिटी की ओर से आ रही एक ट्रेन से टकरा गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है. बचाव दल बचे हुए लोगों की तलाश करने और पटरी पर से मलबा हटाने में जुटा है.

जांच के दिए गए आदेश

 

स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि काहिरा-अलेक्जेंड्रिया ट्रेन के चालक ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. उसे आगे की जांच के लिए अलेक्जेंड्रिया में अल-रामल पुलिस थाने भेज दिया गया है. मिस्र के अभियोजक-जनरल नबील सादिक ने जांच के आदेश दिए हैं.

राष्ट्रपति ने की पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर

राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और सरकारी विभागों को मामले की जांच करने तथा घातक हादसे के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement