Advertisement

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, हमास समर्थक छात्रों का रद्द होगा वीजा

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. जो नॉन-सिटीजन कॉलेज स्टूडेंट्स और फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले अन्य निवासी एलियंस को निर्वासित करने के लिए कसम खाई है.

डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन करेंगे, जिसके तहत फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने वालों का छात्र और अन्य नॉन सिटीजन का वीजा रद्द कर उन्हें देश से निष्कासित किया जाएगा. इस बारे में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. जो नॉन-सिटीजन कॉलेज स्टूडेंट्स और फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले अन्य निवासियों का वीजा रद्द कर उन्हें उनके देश डिपोर्ट करेगा. 

Advertisement

'मुकदमा चलाने का देंगे आदेश'

आदेश पर एक फैक्ट शीट में कहा गया है कि ट्रंप न्याय विभाग को आदेश देंगे कि वह अमेरिकी यहूदियों के खिलाफ आतंकी खतरों, आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के खिलाफ आक्रामक मुकदमा चलाने का आदेश देंगे.

हमास से सहानुभूति रखने वालों का रद्द होगा वीजा

ट्रंप ने फैक्ट शीट में कहा, "जिहादी समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी निवासियों को हमने नोटिस दिया है और कहा था कि 2025 आएगा तो हम तुम्हें ढूंढ लेंगे और हम तुम्हें वापस भेज देंगे. मैं कॉलेज कैंपसों में हमास सहानुभूति रखने वाले सभी छात्रों के वीजा को भी तुरंत रद्द कर दूंगा जो पहले कभी नहीं की तरह कट्टरपंथ से प्रभावित रहे हैं."

ट्रंप ने कहा, ‘जिहादी समर्थक प्रदर्शन में शामिल हुए सभी निवासियों के लिए हमने आपको नोटिस दिया है कि 2025 आएं, हम आपको देखेंगे और हम आपको वापस भेज देंगे। मैं कॉलेज परिसरों में हमास से सहानुभूति रखने वाले सभी लोगों के छात्र वीजा को भी तत्काल रद्द कर दूंगा जो पहले कभी नहीं हुआ होगा.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement