भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. इस वक्त वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हैं. व्हाइट हाउस में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. जिसका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया. तस्वीरों में देखें व्हाइट हाउस में पीएम और ट्रंप के बीच दोस्ती की नई शुरुआत.
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया.
व्हाइट हाउस में जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का आमना-सामना हुआ, तो
दोनों एक-दूसरे को देखकर हंस पड़े. दोनों की खुशी देखकर कहा जा सकता है कि
इस मुकालात का दोनों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने पीएम मोदी रिसीव कर व्हाइट हाउस के अंदर लेकर गए. इस दौरान पीएम मोदी बेहद आत्मविश्वास से भरे नजर आए.
व्हाइट हाउस में अंदर जाते वक्त पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप बातचीत करते नजर आए.
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच करीब 20 मिनट तक अकेले में बातचीत हुई. इस मौके पर दोनों बेहद गंभीर दिखे.
व्हाइट हाउस बातचीत से पहले डोनाल्ड ट्रंप बेहद गंभीर अंदाज पीएम मोदी को कुछ बताते हुए कैमरे में कैद किए गए.
दोनों राष्ट्रध्यक्षों के हाथ मिलाने को लेकर खबर कई तरह की खबरे आ रही थीं, लेकिन इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा कि दोनों जोश के साथ एक-दूसरे से मिले.
पीएम मोदी और ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद दोनों देशों के डेलिगेशन के बीच बैठक हुई.