Advertisement

अमेरिका की सरकार में समधी साहब! बेटी के ससुर को ट्रंप ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर लेबनान मूल के अमेरिकी कारोबारी मसाद बोलस का चुनाव किया है. वह दरअसल ट्रंप की बेटी टिफनी के ससुर हैं.

मसाद बोलस और डोनाल्ड ट्रंप मसाद बोलस और डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले ही फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी कैबिनेट चुन ली है. कई अहम पदों पर उन्होंने अपने करीबियों का चुनाव किया है. इस बीच खबर है कि उन्होंने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों के सलाहकार पद के लिए अपने समधी का चुनाव किया है.

ट्रंप ने अरब और मिडिल ईस्ट मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर लेबनान मूल के अमेरिकी कारोबारी मसाद बोलस का चुनाव किया है. मसाद दरअसल ट्रंप की बेटी टिफनी के ससुर हैं. उन्होंने कथित तौर पर ट्रंप के चुनावी प्रचार के दौरान अरब मूल के मुस्लिम और मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी.

Advertisement

मिशिगन में ट्रंप की जीत में मसाद की अहम भूमिका थी. यहां के लोगों ने 2020 में बाइडेन के समर्थन में वोट किया था लेकिन इस बार चुनाव में मसाद की मदद से मिशिगन में ट्रंप को जीत मिली. मसाद ने चुनाव प्रचार के दौरान अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें की थी. 

मसाद के बेटे माइकल से ट्रंप की बेटी टिफनी की सगाई उनके राष्ट्रपति पद के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी. यह सगाई व्हाइट हाउस में ही हुई ती, जिसके बाद 2022 में दोनों की शादी हुई.

कौन हैं मसाद बोलस?

मसाद का जन्म लेबनान में हुआ था लेकिन वह किशोरावस्था में ही अपने परिवार के साथ टेक्सास चले गए थे, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यस्टन से लॉ की डिग्री ली और अमेरिकी नागरिकता हासिल की. 

Advertisement

मसाद के बेटे माइकल और ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स से उनकी बेटी टिफनी की मुलाकात मायकोनोस में अभिनेत्री लिंडसे लोहान के क्लब में हुई थी.

बता दें कि हाल के दिनों में यह दूसरा मामला है कि ट्रंप ने अपने बच्चों के ससुर को कैबिनेट में शामिल किया है. इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने दामाद जेयर्ड कुश्नर के पिता रियल एस्टेट मोगुल चार्ल्स कुश्नर को फ्रांस में अमेरिकी राजदूत के तौर पर चुना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement