Advertisement

US: व्हाइट हाउस में AI और क्रिप्टो की जिम्मेदारी संभालेंगे PayPal के पूर्व CEO डेविड सैक्स

सैक्स (Sacks) सॉफ्टवेयर कंपनी जेनेफिट्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं और उन्होंने एंटरप्राइज यूजर्स के लिए एक सोशल नेटवर्क Yammer की स्थापना की है.

डेविड सैक्स (तस्वीर: रॉयटर्स) डेविड सैक्स (तस्वीर: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार को कहा कि वह PayPal के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी डेविड सैक्स (David Sacks) को व्हाइट हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टो जार (Crypto Czar) के रूप में नियुक्त कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल-मीडिया पोस्ट में कहा, "वह एक कानूनी ढांचे पर काम करेंगे, जिससे क्रिप्टो इंडस्ट्री को वह स्पष्टता मिले, जिसकी वह मांग कर रहा है और वह अमेरिका में फल-फूल सके. ट्रंप ने अपने कैंपेन के दौरान डिजिटल एसेट्स को अपनाया. संयुक्त राज्य अमेरिका को "दुनिया की क्रिप्टो राजधानी" बनाने और बिटकॉइन का राष्ट्रीय भंडार जमा करने का वादा किया.

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन ने बुधवार रात को पहली बार 100,000 डॉलर का आंकड़ा पार किया, जो एक ऐसा मील का पत्थर है, जिसे डिजिटल एसेट्स के लिए परिपक्वता के आगमन के रूप में संदेहवादियों द्वारा भी सराहा गया है, क्योंकि निवेशक वित्तीय बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी के स्थान को मजबूत करने के लिए एक अनुकूल अमेरिकी प्रशासन पर दांव लगा रहे हैं.

सैक्स (Sacks) सॉफ्टवेयर कंपनी जेनेफिट्स के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं और उन्होंने एंटरप्राइज यूजर्स के लिए एक सोशल नेटवर्क Yammer की स्थापना की है. डोनाल्ट ट्रंप ने कहा कि सैक्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रपति सलाहकार परिषद का भी नेतृत्व करेंगे.

डेविड सैक्स कौन हैं?

डेविड सैक्स इस साल की शुरुआत में ट्रंप के बड़े समर्थक बन गए थे. उन्होंने अपने सैन फ्रांसिस्को मेंशन में ट्रंप के लिए एक फंडरेजर भी आयोजित किया था. हालांकि, सैक्स ने 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल दंगे के बाद ट्रंप की आलोचना की थी. अपने ऑल-इन पॉडकास्ट के एक एपिसोड में उन्होंने उस वक्त कहा था कि ट्रंप इस घटना के लिए "स्पष्ट रूप से" जिम्मेदार थे और उन्होंने "राष्ट्रीय स्तर पर उम्मीदवार बनने से खुद को अयोग्य घोषित कर दिया था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement