Advertisement

वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स को अब No Entry, ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए.

अमेिरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेिरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हलचल मचाते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स की एंट्री बैन करने वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं.

ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए.

Advertisement

इस एग्जिक्यूटिव आदेश का नाम 'कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स' हैं, जिसके तहत न्याय और शिक्षा विभागों सहित संघीय एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की पूरी छूट दी गई है कि फेडरल फंडिंग हासिल कर रही संस्थाएं ट्रंप प्रशासन के नियमों के अनुसार काम करें, जिसमें जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर है.

इस फैसले के बाद व्हाइट हाउस कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह आदेश ट्रंप के उस वादे का नतीजा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को खेलों में समान मौके दिए जाने की बात कही थी. स्कूल, कॉलेजों और अन्य एथलीट एसोसिएशन में इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है. 
बता दें कि यह आदेश ऐसे समय पर लागू हुआ है, जब देश में नेशनल गर्ल्ड एंड वीमेन इन स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement