Advertisement

US चुनाव: मिशिगन और जॉर्जिया में कोर्ट से ट्रंप को मिली निराशा, मुकदमे खारिज

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है. कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हासिल हुई है. अमेरिकी अदालतों ने चुनावी कदाचार से संबंधित मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रंप कैंपेन के मुकदमों को खारिज कर दिया है.

ट्रंप खेमे की तरफ से चार राज्यों में किए गए मुकदमे ट्रंप खेमे की तरफ से चार राज्यों में किए गए मुकदमे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:44 AM IST
  • 4 राज्यों में ट्रंप खेमे ने किया था कोर्ट केस
  • मिशिगन-जॉर्जिया में मुकदमें हो गए खारिज
  • विस्कॉन्सिन में की है रिकाउंटिंग की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का अंतिम परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है. कुछ राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोर्ट गए ट्रंप खेमे को मिशिगन और जॉर्जिया में निराशा हासिल हुई है. अमेरिकी अदालतों ने चुनावी कदाचार से संबंधित मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रंप कैंपेन के मुकदमों को खारिज कर दिया है.

मिशिगन में ट्रंप कैंपेन की तरफ से अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती को रोकने की मांग की थी, जबकि जॉर्जिया में यह आरोप लगाया था कि वहां अनुचित मतपत्र भी गिने जा रहे थे. लेकिन मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स के न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेंस ने गुरुवार को मुकदमा खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि मिशिगन के राज्य सचिव स्थानीय गिनती प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं. इसे लेकर शुक्रवार को औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को विजेता घोषित किया गया है. वहीं दूसरी ओर जॉर्जिया में न्यायाधीश जेम्स एफ बास ने ट्रंप कैंपेन की तरफ से दायर किया गया मुकदमा खारिज कर दिया. बास ने कहा, "मैंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया."

ट्रंप कैंपेन की तरफ से पेंसिल्वेनिया और नेवादा में भी मुकदमे दायर किए गए हैं. इसके अलावा विस्कॉन्सिन में वोटों की रिकाउंटिंग की मांग की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement