Advertisement

ट्रंप ने फिर किया मुस्लिमों के अमेरिका में एंट्री पर अंकुश का समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों से लोगों के अमेरिका आने को सीमित करने की अपनी योजना का बचाव करते हुए कहा कि यह आवश्यक है, क्योंकि दुनिया में ‘सब गड़बड़’हो रहा है.

अमे‍रिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमे‍रिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों से लोगों के अमेरिका आने को सीमित करने की अपनी योजना का बचाव करते हुए कहा कि यह आवश्यक है, क्योंकि दुनिया में ‘सब गड़बड़’हो रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा कि प्रस्तावित वीजा प्रतिबंध की सूची में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सउदी अरब जैसे देश होंगे या नहीं.

Advertisement

पाकिस्तान को छूट देने का कोई वादा नहीं
यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं सऊदी अरब जैसे देश इस सूची में होंगे, उन्होंने कहा, ‘आप देखेंगे. हम सभी मामलों में कड़ी जांच करेंगे और यदि हमें लगता है कि समस्या पैदा होने का जरा सा भी खतरा है तो हम लोगों को अंदर नहीं आने देंगे.’

ट्रंप ने ‘एबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किन देशों की बात कर रहे है. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ देशों को बाहर रख रहे हैं, लेकिन अन्य देशों के लिए अत्यंत कड़ी जांच होगी. उनके लिए भीतर आना बहुत कठिन होने वाला है.’

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं है बल्कि उन देशों पर प्रतिबंध है जिनसे बहुत खतरा है.' यह पूछे जाने कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि इससे दुनियाभर के मुसलमान नाराज हो जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘नाराज? अभी बहुत नाराजगी है. अब और अधिक नाराजगी कैसे हो सकती है?’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में सब गड़बड़ है. दुनिया में इस सब को लेकर गुस्सा है. आपको क्या लगता है कि इससे और नाराजगी होगी? दुनिया भर में गुस्सा है. यह सब हुआ. हम इराक में गए. हमें इराक में नहीं जाना चाहिए था. हम जिस तरह से बाहर आए, हमें उस तरह बाहर नहीं निकलना चाहिए था. दुनिया में सब गड़बड़ है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement