
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को लिबरेशन डे बताते हुए कई देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया. भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं लेकिन हम उन पर आधा 26 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. लेकिन अब ट्रंप के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर का नया एनेक्सर सामने आया है, जिसमें भारत पर 27 फीसदी टैरिफ की बात कही गई है.
ट्रंप ने मीडिया संबोधन के दौरान रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ की जो लिस्ट दिखाई थी. उसमें भारत पर 26 फीसदी टैरिफ को दर्शाया गया था. लेकिन अब सामने आए व्हाइट हाउस के एनेक्सर में भारत पर 26 की जगह 27 फीसदी टैरिफ का पता चला है.
ट्रंप ने इस टैरिफ को रियायती बताकर बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं. भारत पर उसके 52 फीसदी की जगह 27 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. इससे ट्रंप ने भारत के साथ बातचीत की संभावना को खुला रखा है. दोनों देश लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं.
भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहा है. दोनों देशों का लक्ष्य इस साल सितंबर-अक्तूबर तक इस समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का है.
ट्रंप के इस टैरिफ पर भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप का भारत पर यह टैरिफ झटका नहीं है बल्कि इसका मिला-जुला असर हो सकता है.
ट्रंप के टैरिफ पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 27 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ के प्रभाव का विश्लेषण किया जा रहा है. वाणिज्य मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है.
उन्होंने बताया कि अमेरिका में सभी तरह के इंपोर्ट पर सार्वभौमिक 10 फीसदी टैरिफ पांच अप्रैल से लागू होगा जबकि बाकी 16 फीसदी टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा. वाणिज्य मंत्रालय इन टैरिफ के प्रभावों का विश्लेषण कर रहा है.
उन्होंने बताया कि इसमें एक प्रावधान है कि अगर कोई देश टैरिफ से जुड़ी हुई चिंताओं को अमेरिका के समक्ष रखता है तो ट्रंप प्रशासन उस देश पर टैरिफ की दर घटाने पर विचार कर सकता है.
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 27 फीसदी डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही अमेरिका आए थे. वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन इस दौरे के दौरान मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. भारत हमेशा अमेरिका से 52 फीसदी टैरिफ वसूलता है.