Advertisement

गर्मजोशी से मिलने वाले ट्रंप आसियान के मंच पर हैंडशेक में चकरा गए

आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान सभी नेता एक 'परंपरागत' शैली में हाथ मिलाते हैं.  इसे क्रास हैंडशेक कहते हैं अर्थात् दाई तरफ खड़े नेता से बायां हाथ मिलाते हैं और बाई ओर खड़े नेता से दायां हाथ मिलाते हैं.

आसियान में परंपरागत हैंडशेक में चकराए ट्रंप आसियान में परंपरागत हैंडशेक में चकराए ट्रंप
रोहित
  • मनीला,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

अपने बेढंग अंदाज और आक्रामक-शैली में एक-दूसरे से हाथ मिलाने के लिए चर्चित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने आसियान मित्रों से परंपरागत ढंग से हाथ मिलाने की रस्म अदा करते समय चकरा गए. हाथ मिलाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन के दौरान सभी नेता एक 'परंपरागत' शैली में हाथ मिलाते हैं.  इसे क्रास हैंडशेक कहते हैं अर्थात दाई तरफ खड़े नेता से बायां हाथ मिलाते हैं और बाई ओर खड़े नेता से दायां हाथ मिलाते हैं.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप उद्घोषक के निर्देशों को सुनकर चकरा गए और वह अपने दोनों हाथ क्रास करके खड़े हो गए. उसके बाद वह अपने दोनों खड़े नेताओं की तरफ मुड़े. उनकी दाई ओर वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फक और बाई तरफ फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते खड़े थे, जिनकी ओर उन्होंने अपने हाथ बढ़ाए. फिर भी उनका हाथ मिलाने का ढंग परंपरा के अनुरूप नहीं था.

आखिरकार, बातें उनकी समझ में आ गईं और उन्होंने सही व जोशीले अंदाज में हंसते हुए अपने बगल खड़े नेताओं से हाथ मिलाए. गौरतलब है कि फरवरी में ट्रंप जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 19 सेकंड तक हाथ मिलाए थे, जिसमें दो बार उन्होंने पीठ भी थपथपाई थी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों और प्रथम महिला लेडी ब्रिगेट मैक्रों के साथ भी हाथ मिलाते समय गड़बड़ कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement