Advertisement

चुनाव नतीजों पर ट्रंप का बयान खतरनाक: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान खतरनाक है कि वह चुनाव नतीजों को नहीं भी स्वीकार कर सकते हैं.

चुनाव नतीजों पर ट्रंप ने दिया था बयान चुनाव नतीजों पर ट्रंप ने दिया था बयान
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान खतरनाक है कि वह चुनाव नतीजों को नहीं भी स्वीकार कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मियामी में हिलेरी के समर्थन में एक रैली में ओबामा ने कहा कि ट्रंप का बयान अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर बना रहा है.

Advertisement

ट्रंप ने राष्ट्रपति बहस के दौरान आठ नवंबर को होने वाले चुनाव के नतीजों को नहीं मानने का संकेत दिया था. उन्होंने बाद में कहा कि वह 'स्पष्ट' नतीजों को ही स्वीकार करेंगे लेकिन चुनौती का विकल्प खुला रखा.

ट्रंप ने गुरुवार को ओहियो में अपने चिरपरिचित विवादास्पद अंदाज में कहा, 'मैं अपने सभी मतदाताओं, समर्थकों और अमेरिका के सभी नागरिकों से वादा करना चाहूंगा कि मैं इस ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पूरी तरह से स्वीकार करूंगा--अगर मैं जीता तो.'

उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट नतीजों को ही स्वीकार करेंगे। अगर नतीजे सवाल खड़े करने वाले रहे तो ऐसे में उनके पास इसे कानूनी चुनौती देने का अधिकार है. ट्रंप के इस बयान के कुछ घंटों बाद ओबामा ने कहा कि अमेरिकी चुनाव की वैधता के बारे में लोगों के दिमाग में संदेह के बीज बोने से देश के दुश्मनों को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने कहा, 'आप हमारे दुश्मनों का काम कर रहे हैं क्योंकि हमारा लोकतंत्र इस पर निर्भर करता है कि लोग यह जानते हैं कि उनका वोट मायने रखता है.' ट्रंप हाल के दिनों में कहते रहे हैं कि गैर निष्पक्ष मीडिया और अन्य अनियमितताओं के कारण चुनाव में उनके खिलाफ धांधली हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement