Advertisement

ऑफिस के पहले दिन 34 वायदों पर खरे नहीं उतरे ट्रंप, लेकिन ट्रांस-पेसिफिक समझौते से खींचे हाथ

20 जनवरी को दफ्तर संभालने के बाद ट्रंप ने ओबामा के कई अहम फैसलों को पलटा है. इसके बावजूद चुनाव प्रचार के दौरान किए दावों पर खरा उतरना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

पहले दिन 36 में से सिर्फ 2 वादे पूरे कर पाए ट्रंप पहले दिन 36 में से सिर्फ 2 वादे पूरे कर पाए ट्रंप
संदीप कुमार सिंह
  • वॉशिंगटन/दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

दुनिया का सबसे ताकतवर ओहदा संभालने के बाद अब अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया की नजर डोनाल्ड ट्रंप पर है. 20 जनवरी को दफ्तर संभालने के बाद ट्रंप ने ओबामा के कई अहम फैसलों को पलटा है. इसके बावजूद चुनाव प्रचार के दौरान किए दावों पर खरा उतरना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा है.

पहले दिन टूटे 34 वादे!
अपने प्रचार अभियान में ट्रंप ने अमेरिकी जनता से करीब 663 वादे किए थे. ट्रंप का कहना था कि इनमें से 36 पर वो सत्ता संभालने के पहले दिन ही अमल करेंगे. लेकिन वो सिर्फ 2 ही वायदों की कसौटी पर खरे उतर पाए.

Advertisement

पहले दिन के अहम फैसले
सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ने पहला काम ओबामा के स्वास्थ्य कार्यक्रम 'ओबामाकेयर' को वापस लेने का किया. ट्रंप लंबे वक्त से इस कार्यक्रम की आलोचना करते आए हैं. उन्होंने इससे अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बोझ को कम करने का भरोसा दिलाया था.

इसके अलावा ट्रंप ने सरकारी नियुक्तियों पर रोक लगाने के आदेश पर भी दस्तखत किए. इसका मकसद सरकारी वर्कफोर्स को घटाना है.

वादे जो नहीं हुए पूरे
लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग डीलर्स के खिलाफ पहले ही दिन कार्रवाई करने का वायदा नहीं निभाया. उन्होंने अक्टूबर 2016 में वोटरों को भरोसा दिलाया था कि राष्ट्रपति बनने के पहले मिनट में ही वो ओबामा के उस अप्रवासी कानून को बदलेंगे जिसके तहत बिना कागजात अमेरिका में रह रहे नाबालिग अप्रवासियों को निर्वासित करने के लिए 2 साल का वक्त दिया जाएगा. लेकिन ट्रंप ने पहले दिन ऐसा कोई फैसला नहीं लिया.

Advertisement

ट्रंप ने अगस्त 2016 में कहा था कि वो राष्ट्रपति का दफ्तर संभालने के पहले ही घंटे में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 20 लाख अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाल देंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन चीन के खिलाफ कदम उठाने की बात पर भी खरे नहीं उतरे.

बड़े फैसले
इन मोर्चों पर खरा ना उतरने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पहले हफ्ते के दौरान कुछ अहम फैसले लिए हैं. इनमें ओबामाकेयर पर लिए फैसले के अलावा ट्रांस-पेसिफिक समझौते से हाथ खींचना भी शामिल है. ओबामा ने 2015 में इस समझौते पर दस्तखत किए थे और इसे चीन के 'वन बेल्ट, वन रोड' प्रोजेक्ट का जवाब माना जा रहा था. लेकिन ट्रंप की राय में ये समझौता अमेरिकी उत्पादकों के लिए फायदेमंद नहीं था. साथ ही ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही ऐसे समूहों की फंडिंग रोक दी है जो गर्भपात को बढ़ावा देते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement