Advertisement

Tariff on Penguins: पेंगुइन्स से वसूलेंगे टैरिफ! 10 साल में इंसान ने नहीं रखा कदम, ट्रंप ने वहां भी लगाया 10 फीसदी टैरिफ

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अधीनस्थ हर्ड द्वीप और मैकडोनाल्ड द्वीप को पृथ्वी के सबसे निर्जन स्थानों में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से यहां नौका से दो हफ्ते की यात्रा कर पहुंचा जा सकता है और सबसे हैरतअंगेज बात ये है कि यहां कथित तौर पर पिछले एक दशक में किसी भी इंसान ने कदम तक नहीं रखा है.

ट्रंप का टैरिफ बम ट्रंप का टैरिफ बम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को ताबड़तोड़ तरीके से कई देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए. भारत समेत कई देशों पर अच्छा-खासा टैरिफ लगाया गया है. लेकिन इस बीच अंटार्कटिका के पास मेनलैंड ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे आइलैंड पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जहां कोई इंसान नहीं रहता.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अधीनस्थ हर्ड द्वीप और मैकडोनाल्ड द्वीप को पृथ्वी के सबसे निर्जन स्थानों में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से यहां नौका से दो हफ्ते की यात्रा कर पहुंचा जा सकता है और सबसे हैरतअंगेज बात ये है कि यहां कथित तौर पर पिछले एक दशक में किसी भी इंसान ने कदम तक नहीं रखा है.

Advertisement

ऐसे में ट्रंप की ओर से हर्ड द्वीप और मैकडोनाल्ड द्वीप पर टैरिफ लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पलटवार करते हुए कहा कि इस धरती पर कोई भी सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के टैरिफ का कोई तर्क नहीं है. ये किसी दोस्त का व्यवहार नहीं हो सकता. इस दौरान अल्बनीज ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया प्रतिक्रियास्वरूप अमेरिका पर किसी तरह का रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं लगाएगा. 

उन्होंने कहा कि हम ऐसी अंधी दौड़ में शामिल नहीं होंगे जहां कीमतें तो आसमान छूती हुई हों और ग्रोथ रसातल पर चली जाए. ऑस्ट्रेलिया के अंटार्कटिका प्रोग्राम के तहत पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के फ्रेमैंटल से हर्ड द्वीप पहुंचने में लगभग 10 दिन का समय लगता है और यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है. यहां पर इंसान नहीं रहते बल्कि यह पेंगुइन, सील और अलग-अलग तरह की पक्षियों की प्रजातियों का रैन बसेरा है. 

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने दो अप्रैल को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया को संबोधित करते हुए 180 देशों पर रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम अमेरिका को फिर से संपन्न बनाएंगे.

इस दौरान ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपीय यूनियन, जापान, ताइवान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई देशों का चार्ट दिखाते हुए उन पर टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement