Advertisement

'ट्रंप के रिवेरा प्लान से बदल सकती है गाजा की किस्मत, लेकिन...' बोलीं इजरायल की पूर्व सांसद

फिलिस्तीन के साथ संबंधों के सवाल पर विल्फ ने कहा कि दुनिया के कई देश एक तरफा बयान देते हैं. लेकिन ये समझना होगा कि फिलिस्तीन ने हमेशा हमें मान्यता देने से इनकार किया है. वो हमें एक देश के रूप में मान्यता देने से इनकार करते हैं.

इजरायल की पूर्व सांसद इनात विल्फ. इजरायल की पूर्व सांसद इनात विल्फ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शुक्रवार को 'गाजा रिवेरा: सॉल्यूशन ऑर सैक्रिलेज विषय पर बातचीत के लिए लेखक और इजरायल की पूर्व संसद सदस्य इनात विल्फ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मिडिल ईस्ट के हालात पर भी खुलकर अपने पक्ष रखे. 

जब विल्फ से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा रिवेरा प्लान यानी कि गाजा के पुनर्निमाण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपको ट्रंप के इस फैसले को समझने से पहले गाजा के हालात को जानना होगा. विल्फ ने कहा कि गाजा में वो सबकुछ है जो एक बेहतर जगह पर होनी चाहिए. वहां उपजाऊ जमीन है. संसाधन है और अच्छा भौगोलिक समर्थन है. लेकिन फिर भी वहां समस्याएं राजनीतिक हैं. 

Advertisement

राजनीतिक समस्याओं के चलते वह जगह पूरी तरह से तबाह है. लेकिन अगर इस तरह के प्लान से वहां के लोगों के जीवन में बदलाव आ सकता है तो ये एक बेहतर प्लान है. इससे वहां के हालात सुधरेंगे.

फिलिस्तीन के साथ संबंधों के सवाल पर विल्फ ने कहा कि दुनिया के कई देश एक तरफा बयान देते हैं. लेकिन ये समझना होगा कि फिलिस्तीन ने हमेशा हमें मान्यता देने से इनकार किया है. वो हमें एक देश के रूप में मान्यता देने से इनकार करते हैं. उनकी समस्या की असली वजह उनकी विचारधारा है जिसमें वो खुद फंस रहे हैं.

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'सूचनाओं का स्वतंत्र प्रवाह लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के स्वागत भाषण में बोले एडिटर इन चीफ अरुण पुरी

7 अक्तूबर हमारे लिए काला दिन

Advertisement

7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले को लेकर जब विल्फ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हमारे लिए एक काला दिन था. बेहद डरावना मंजर था. हमास ने अत्याचार की सारें हदें पार कर दी थीं. सबकुछ बहुत प्लानिंग से किया गया था. लेकिन जब वो अपनी प्लानिंग में फेल हो गए तो उन्होंने बेचारा बनने की एक्टिंग की. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं कि उनका मकसद हमें खत्म करने का था. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में AQI कब सुधरेगा, कूड़े के पहाड़ कब घटेंगे? रेखा गुप्ता ने सब कुछ बताया

विल्फ ने फिलिस्तीनियों के संकट के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि आप देखेंगे कि गाजा में हर जगह चेक प्वाइंट हैं. लेकिन ये समझना होगा कि वो क्यों हैं. वहां का प्रशासन ऐसा क्यों है. अरब देश भी गाजा के सगे नहीं हैं. वो उनके साथ खड़े होने का दिखावा करते हैं. गाजा के लोगों को ये समझना होगा कि उनका हित किसमें है. उन्हें इजरायल को भी मान्यता देनी होगी. एक रास्ता निकालना होगा जिससे शांति बनी रहे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement