Advertisement

व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को माफ कर सकते हैं ट्रंप, जासूसी के कई केस हैं दर्ज

ट्रंप ने सोमवार को यह कहा कि वे बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति को माफ कर देंगे लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह व्यक्ति एडवर्ड स्नोडेन या पूर्व सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन नहीं हो सकते. हालांकि अब इस पर ट्रंप के विचार करने की खबरें आ रही हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

  • स्नोडेन पर सीक्रेट फाइल लीक करने का आरोप
  • कई न्यूज ऑर्गेनाइजेशन को दी थी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को माफी देने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने खुद कहा है कि वे इस बारे में सोच रहे हैं. स्नोडेन ने साल 2013 में कई समाचार संस्थानों को सीक्रेट फाइल्स देकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इन फाइलों में वे सारी सीक्रेट बातें थीं जिसे अमेरिकी एनएसए ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निगरानी के बाद तैयार की थीं.

Advertisement

स्नोडेन पर अमेरिकी की रक्षा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और जासूसी करने का आरोप है. पिछले महीने ट्रंप ने अपनी राष्ट्रपति शक्ति का इस्तेमाल करते हुए लंबे समय के दोस्त और सलाहकार रोजर स्टोन के साथ भी ऐसा ही किया. स्टोन को 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के तहत दोषी ठहराया गया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में भारत को प्यार और चीन को दुत्कार क्यों?

ट्रंप ने सोमवार को यह कहा कि वे बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति को माफ कर देंगे लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह व्यक्ति एडवर्ड स्नोडेन या पूर्व सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन नहीं हो सकते. हालांकि अब इस पर ट्रंप के विचार करने की खबरें आ रही हैं.

पिछले दिन एक कार्यक्रम में ट्रंप ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन यह जरूर कहा कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. स्नोडेन पर अमेरिका की गुप्त सूचनाएं लीक करने का आरोप है. उनके खिलाफ अमेरिका में कई कड़ी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. स्नोडेन फिलहाल रूस में हैं. स्रोडेन अमेरिका में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करते थे.

Advertisement

बता दें, स्नोडेन अभी अमेरिका में भगोड़ा घोषित हैं और जांच एजेंसियां उनकी तलाश कर रही है. अमेरिकी एजेंसियां चाहती हैं कि स्नोडेन को देश लौटना चाहिए और जासूसी के आरोपों में मुकदमों का सामना करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement