Advertisement

ट्रंप ने कहा- दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता अमेरिका

सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले का बचाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका पर कोई और आतंकवादी हमला हुआ तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

इराक की अघोषित पहली यात्रा पर पहुंचे थे अमेरिकी राष्ट्रपति (फोटो-ट्विटर) इराक की अघोषित पहली यात्रा पर पहुंचे थे अमेरिकी राष्ट्रपति (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध से जूझ रहे सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के अपने फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता. उन्होंने दूसरे देशों से भी जिम्मेदारियां बांटने के लिए कहा. यह बातें ट्रंप ने इराक की अपनी अघोषित पहली यात्रा के दौरान कही. वह और प्रथम महिला मेलानिया क्रिसमस की रात गुपचुप वॉशिंगटन से रवाना हुए और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों को छुट्टी की बधाई देने बुधवार को वहां पहुंचे थे.

Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला हमारे सैनिकों और वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व से मुलाकात करने क्रिसमस की देर रात इराक गए. वे उन्हें उनकी सेवा, सफलता और बलिदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते थे और क्रिसमस की बधाई देना चाहते थे.  

ट्रंप ने बगदाद के पश्चिम में स्थित एक एयरबेस पर अमेरिका के विशेष अभियान बलों के 100 सैनिकों के समूह को संबोधित किया. यहां उन्होंने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने के अपने फैसले का बचाव किया. अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करने के तुरंत बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका लगातार दुनिया की रखवाली का ठेका नहीं ले सकता.

आतंकी हमले का देंगे करारा जवाब

उन्होंने कहा कि अमेरिका आईएस और सीरिया के खिलाफ अभियानों के लिए इराक को क्षेत्रीय लॉन्चिंग पैड के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है. ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका पर कोई और आतंकवादी हमला हुआ तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने सैनिकों से कहा कि अगर कुछ भी होता है तो जिम्मेदार लोगों को ऐसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो कभी किसी ने नहीं भुगते होंगे.  

Advertisement

उन्होंने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने और बाकी क्षेत्रीय देशों खासकर तुर्की पर आईएस के खिलाफ काम पूरा करने की जिम्मेदारी छोड़ने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि सारा बोझ हम पर डाल दिया जाए. पिछले हफ्ते ट्रंप ने विश्व और अपने देश को हैरत में डालते हुए अचानक घोषणा की थी कि अमेरिका, सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है. उन्होंने दलील दी कि अब सीरिया में अमेरिका की जरूरत नहीं है क्योंकि आईएस को हरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement