Advertisement

'पुलिस ने चेतावनी दी थी, लेकिन हम चूक गए...', ट्रंप हमले में यूएस सीक्रेट सर्विस ने मानी गलती

रोवे ने वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोलीबारी से लगभग 30 सेकंड पहले, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने रेडियो पर बताया कि उसने एक बंदूकधारी व्यक्ति को देखा, लेकिन यह जानकारी कभी भी सीक्रेट सर्विस तक नहीं पहुंची क्योंकि एजेंट अपने स्थानीय भागीदारों से अलग एक कमांड पोस्ट में तैनात थे.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के मामले में सुरक्षा में चूक की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस ने ली है. सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख रोनाल्ड रोवे ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान इस बारे में बात की. उन्होंने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कहा कि इस घटना को लेकर स्थानीय एजेंसियां सुरक्षा उल्लंघन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. ये सीक्रेट सर्विस की विफलता ही थी कि पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में इस तरह की चूक हुई. यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रमुख ने खुलासा किया कि पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के प्रयास के दौरान सुरक्षा विफलता का कारण स्थानीय अधिकारियों और सीक्रेट सर्विस एजेंटों के बीच प्रमुख संचार विफलता थी.

Advertisement

रोवे ने वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोलीबारी से लगभग 30 सेकंड पहले, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने रेडियो पर बताया कि उसने एक बंदूकधारी व्यक्ति को देखा, लेकिन यह जानकारी कभी भी सीक्रेट सर्विस तक नहीं पहुंची क्योंकि एजेंट अपने स्थानीय भागीदारों से अलग एक कमांड पोस्ट में तैनात थे और उनके पास एक ही रेडियो ट्रैफिक का उपयोग नहीं था. "यह स्पष्ट है कि हमारे पास कुछ जानकारी तक पहुंच नहीं थी," रोवे ने कहा. "किसी की गलती से नहीं. यह सिर्फ ऐसा हुआ कि हमने रेडियो ट्रैफिक मिस कर दिया. हमें इसमें बेहतर काम करना होगा."

रोवे ने विभिन्न एजेंसियों के बीच संचार के बीच समन्वय और सुधार की जरूरत बताई. हालांकि बटलर काउंटी के एक काउंटर-स्नाइपर ने ट्रंप के मंच पर आने से 15 मिनट पहले एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें सीक्रेट सर्विस के एक समकक्ष को टेक्स्ट की थीं, एजेंसी के स्नाइपर उस खतरे से अनजान थे जब तक उन्हें पूरी आठ मिनट बाद सूचित नहीं किया गया. एफबीआई गोलीबारी की आपराधिक जांच को लीड कर रही है. रोवे ने कहा कि जांचकर्ताओं का मानना है कि "वास्तव में किसी ने रेडियो पर यह सूचना दी थी कि उन्होंने एक व्यक्ति को हथियार के साथ देखा था."

Advertisement

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एजेंटों को उन दृष्टिकोणों का बेहतर कवर होना चाहिए था, जहां से 20 वर्षीय बंदूकधारी ने ट्रंप पर गोलियां चलाई थीं. ट्रंप रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि जब तक गोलियां नहीं चल गईं, सीक्रेट सर्विस को "कोई जानकारी नहीं थी" कि शूटर के पास बंदूक थी. एजेंसी ने शुरू में स्थानीय कानून प्रवर्तन को दोषी ठहराया लेकिन बाद में यह स्वीकार किया कि अंततः एजेंसी की जिम्मेदारी थी कि वह सुनिश्चित करे कि बिल्डिंग को कवर किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement