Advertisement

'चीन ने गलत किया, वे घबरा गए', ट्रंप ने अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34% टैरिफ की निंदा की

ट्रंप ने कहा कि चीन ने गलत किया, वे घबरा गए. और यही वह चीज़ है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह प्रतिक्रिया बीजिंग के निर्णय के बाद आई, जो कुछ दिन पहले ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर 34% टैरिफ लगाने के जवाब में लिया गया था.

ट्रंप ने चीन पर तीखा हमला किया (Photo- Reuters) ट्रंप ने चीन पर तीखा हमला किया (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अति-प्रतिक्रिया करने का आरोप लगाया है. दरअसल, चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, इसी पर ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव और बढ़ गया है. चीनी टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होंगे.

ट्रंप ने कहा कि चीन ने गलत किया, वे घबरा गए. और यही वह चीज़ है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह प्रतिक्रिया बीजिंग के निर्णय के बाद आई, जो कुछ दिन पहले ट्रंप द्वारा चीनी आयात पर 34% टैरिफ लगाने के जवाब में लिया गया था. 

Advertisement

अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर

चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि नए टैरिफ अमेरिका द्वारा उठाए गए कदमों का सीधा जवाब हैं. इससे पहले इस हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर पहले से लागू शुल्कों में और वृद्धि की, जिससे अरबों डॉलर के व्यापार पर असर पड़ा. बुधवार को ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जो इस साल की शुरुआत में लगाए गए 20% शुल्क के अतिरिक्त था. इस फैसले से चीनी आयात पर कुल नया टैरिफ 54% तक पहुंच गया, जो उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान प्रस्तावित 60% लक्ष्य के करीब है.

नए अमेरिकी टैरिफ के तहत नियम

नई अमेरिकी टैरिफ नीति के तहत चीन और अन्य अर्थव्यवस्थाओं के निर्यातकों को 10% का बुनियादी टैरिफ देना होगा, जो लगभग सभी वस्तुओं पर शनिवार से लागू होगा. इसके अलावा अतिरिक्त रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे.

Advertisement

चीन की प्रतिक्रिया

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिकी फैसले की आलोचना करते हुए इसे एकतरफा दबाव डालने की नीति करार दिया. मंत्रालय ने अमेरिका से आग्रह किया कि वह निष्पक्ष और समान संवाद के माध्यम से विवादों को हल करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement