Advertisement

एक टीशर्ट को लेकर ट्रंप समर्थकों ने शुरू किया वॉलमार्ट का बहिष्कार, जानें क्या है मामला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने एक खास स्लोगन वाले टीशर्ट बेचने को लेकर दिग्गज रिटेल चेन वॉलमार्ट का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है

वॉलमार्ट का एक स्टोर (फोटो: एपी) वॉलमार्ट का एक स्टोर (फोटो: एपी)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने एक खास स्लोगन वाले टीशर्ट बेचने को लेकर दिग्गज रिटेल चेन वॉलमार्ट का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर अन्य लोगों से भी इसके बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. असल में वे वॉलमार्ट में उस टीशर्ट की बिक्री से काफी नाराज हैं, जिस पर स्लोगन लिखा हुआ है- 'इम्पीच 45'.

Advertisement

इम्पीच 45 का मतलब हुआ कि 45 के खिलाफ महाभियोग. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं, इसलिए इस स्लोगन को सीधे उन पर हमला माना जा रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोशल मीडिया साइट पर #BoycottWalmart सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले टॉपिक में था. मंगलवार दोपहर तक इस हैशटैग से 50 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे.

एक ट्वीटर यूजर MarLee (@Mar_Lee_C) लिखती हैं, 'पूरी तरह से वाहियात वॉलमॉर्ट! इससे पहले किसी भी राष्ट्रपति के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया. मैं अब वॉलमार्ट में खरीदारी नहीं करूंगी.'

एक अन्य ट्विटर यूजर Reeni Mederos (@ProphetReeni) लिखती हैं, 'वॉव! वॉलमार्ट ने अपना असली रंग दिखा दिया है और उसने अपने बेहूदे टीशर्ट के द्वारा 45 इम्पीचमेंट को बढ़ावा दिया है.'

वॉलमार्ट के एक प्रवक्ता ने रायटर्स को बताया, 'हमारे कई सामान ओपन मार्केटप्लेस वेबसाइट पर थर्ड पार्टी वेंडर के द्वारा बेचे जाते हैं और ये वॉलमार्ट की सीधी पेशकश नहीं होते. हम अपनी मार्केटप्लेस नीतियों की समीक्षा कर इस तरह की वस्तुओं को हटा भी देंगे.'

Advertisement

इस पूरे बवाल के बाद अब वॉलमार्ट की वेबसाइट पर 'इम्पीच 45' टीशर्ट की बुकिंग नहीं हो रही है. वॉलमार्ट ने अपनी वेबसाइट पर 3डी वर्चुअल शॉपिंग टूर की सुविधा शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement