Advertisement

बयान पर फंसे ट्रंप, सीनेट में रूसी हस्तक्षेप पर चर्चा की मांग

डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष नेता ने राष्ट्रपति को सीनेट के समक्ष बयान देने के लिए आमंत्रित किया गया है. बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों के बारे में सफाई मांगी गई है. अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संदर्भ में भी उनसे जवाब मांगा गया है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष नेता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट के समक्ष बयान देने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों के बारे में सफाई मांगी है. साथ ही अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संदर्भ में भी उनसे जवाब मांगा गया है.

एक सप्ताह पहले ही ट्रंप कोमी मामले पर बोलने को राजी हुए थें
सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर ने ट्रंप के पिछले सप्ताह वाले बयान पर कहा कि वह चाहेंगे कि राष्ट्रपति सीनेट के समक्ष आ कर सार्वजनिक तौर पर बयान दें. ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 100 फीसदी कोमी मामले के बारे में शपथ लेकर बोलेंगे. ट्रंप ने अपने इस दावे से पहले कोमी को जानकारी लीक करने वालो बताया था. उन्होंने सीनेट की एक समिति के समक्ष कोमी के बयान के बाद पूर्ण न्याय की स्थापना का दावा किया था.

चक शूमर घेरने का कोई मौका नही छोड़ना चाहते हैं
शूमर ने सीबीएस न्यूज से कहा, मेरा मानना है कि हम एक ऐसा रास्ता निकाल सकते हैं, जो सम्मानजनक और सार्वजनिक हो. यह रास्ता मैककोनल के साथ सवालों का सामना करने का है. न्यूयार्क के डेमोक्रेट नेता ने कहा कि सीनेट विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर से भी बात करेगी, जिन्होंने वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित दखलअंदाजी की व्यापक जांच का नेतृत्व संभाला है.

कोमी की ओर से सीनेट की समिति के समक्ष दिए गए बयान में ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह संकल्प लिया था कि वह मूलर के समक्ष शपथ लेकर बयान देने का प्रस्ताव रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement