Advertisement

'मैंने ऑर्डर दे रखा है, मुझे कुछ हुआ तो ईरान धरती पर नहीं बचेगा...', ट्रंप का दो टूक ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर आर्थिक दबाव बनाने वाले एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने मेरी हत्या की कोशिश की तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. कुछ भी नहीं बचेगा. मैंने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि ऐसा होने की स्थिति में ईरान का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मंगलवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान ट्रंप ने गाजा को लेकर अपने ब्लूप्रिंट को लेकर भी बात की. साथ ही ईरान को दो टूक चेतावनी भी दे डाली.

ट्रंप ने ईरान को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर तेहरान ने उनकी हत्या करने की कोशिश की तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर आर्थिक दबाव बनाने वाले एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने मेरी हत्या की कोशिश की तो उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. कुछ भी नहीं बचेगा. मैंने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि ऐसा होने की स्थिति में ईरान का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. 

बता दें कि अगर ट्रंप की हत्या कर दी जाती है तो ऐसी स्थिति में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राष्ट्रपति बन जाएंगे. मालूम हो कि अमेरिकी सरकार ईरान की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए संभावित खतरे पर नजर बनाए हुए है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति के गाजा को लेकर 5 प्वॉइन्ट ब्लूप्रिंट में ईरान भी है. ट्रंप ने ईरान की कमर तोड़ने के लिए एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत भी किए हैं जिसमें अमेरिकी सरकार को ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पहले कभी इतना ताकतवर नहीं रहा जबकि ईरान कभी इतना कमजोर नहीं रहा. मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से हमारे इलाके में शांति लाने और हमारे भविष्य को बचाने पर चर्चा की. गाजा में इजरायल के तीन उद्देश्य हैं- पहला, हमास को पूरी तरह से तबाह करना है. दूसरा- हमारे सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है और तीसरा गाजा दोबारा कभी इजरायल के लिए खतरा नहीं बन सके.

ट्रंप पर दो बार हो चुके हैं जानलेवा हमला

डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान पेंसिल्वेनिया में एक रैली में हमला किया गया था. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे. उन पर चुनावी रैली के दौरान फायरिंग हुई थी, इसमें एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी. इस घटना के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर उन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई थी. उस वक्त ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में मौजूद थे. इस हमले के बाद आरोप ईरान पर लगने लगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement