Advertisement

ओबामा-बिल गेट्स-वॉरेन बफेट समेत इन 20 हाईप्रोफाइल लोगों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक, देखें लिस्ट

हैक किए गए अकाउंट्स पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया. हैक करके फर्जी ट्वीट किए गए कि दान में भेजे गए बिटकॉइन को वो दोगुना लौटाएंगे.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

  • बराक ओबामा, जो बाइडेन, बेंजामिन नेतन्याहू जैसे दिग्गज नेताओं के अकाउंट हैक
  • अकाउंट्स पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया

ट्विटर पर हैकरों ने बड़ा हमला किया है. दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए गए. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. इनके अलावा अरबपति कारोबारी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों के भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए.

Advertisement

हैक किए गए अकाउंट्स पर किए गए पोस्ट में बिटकॉइन में दान मांगा गया. हैक करके फर्जी ट्वीट किए गए कि दान में भेजे गए बिटकॉइन को वो दोगुना लौटाएंगे. पोस्ट किए जाने के चंद मिनट के भीतर ही ये ट्वीट डिलीट हो गए.

ये भी पढ़ें- ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

हालांकि तब तक कुछ ही देर में हैकरों को सैकड़ों लोगों ने एक लाख डॉलर से अधिक भेज दिए. इस बीच ट्विटर ने कहा है कि ये हमारे लिए चुनौती भरा वक्त है. हमारी टीम इसे दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

इन दिग्गजों के अकाउंट हुए हैक

- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा

- डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन

- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

Advertisement

- टेस्ला के सीईओ एलन मस्क

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ी हैकिंग में बिटक्वाइन मांग रहे थे हैकर्स, ट्विटर पर लोगों को लगा इतना चूना

- अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस

- अमेरिका के मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट

- अमेरिका की टीवी स्टार किम कार्दशियन

- माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स

- बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट

- माइक ब्लूमबर्ग

- अमेरिका के मशहूर रैपर विज खलीफा

- यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट

- इसके अलावा उबर और ऐपल कंपनी के कॉरपोरेट अकाउंट भी हैक हुए.

ट्विटर ने क्या कहा

ट्विटर के सीईओ जैक ने इस पूरे मामले पर कहा कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था, जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया. इसके लिए काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था. अब अकाउंट फिर शुरू किए जा चुके हैं. ये हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था, इसकी जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement