Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड, कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा पर एक्शन

ट्विटर की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल के ट्वीट्स और उनके संदर्भों की करीब से समीक्षा के बाद हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड करने का फैसला किया है.

डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI) डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • US हिंसा के बाद ट्विटर का एक्शन
  • ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए किया बंद
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने भी लगाया था बैन

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर ने आगे भी  "हिंसा के और भड़काने के जोखिम की आशंका" के मद्देनजर यह फैसला किया है.

दरअसल, अमेरिका में हुई हिंसा के बीच डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगे बैन को अनिश्चित काल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को "हिंसा के और भड़काने के जोखिम के आशंका" के चलते स्थायी रूप (Permanently Suspends) से सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

इस मसले पर ट्विटर की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल के ट्वीट्स और उनके संदर्भों की करीब से समीक्षा के बाद हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड करने का फैसला किया है. ट्विटर की ओर से यह भी कहा गया कि हमने हिंसा के संदर्भ में बुधवार को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि नियमों के उल्लंघन पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मुताबिक, वह अपनी नीतियों और उन्हें लागू करने के लिए पारदर्शी बनी रहेगी. 

ट्विटर के इस एक्शन के बाद ट्रंप अब अपने अकाउंट को ओपन नहीं कर सकते हैं. उनके ट्वीट और प्रोफ़ाइल फ़ोटो हटा दिए गए हैं. बता दें कि अकाउंट सस्पेंड होने से पहले ट्रंप के 88.7 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

 
इससे पहले, अमेरिका में हुई हिंसा के चलते फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लॉक कर दिया था. अमेरिकी चुनाव में गड़बड़ी के दावों वाले ट्वीट या पोस्ट को हटा दिया गया था. फेसबुक ने चेतावनी दी है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फर्जी दावों को नहीं रोका गया, तो वो हमेशा के लिए उनका अकाउंट बंद कर देंगे.

ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद

आपको बता दें कि वॉशिंगटन के कैपिटल हिल इलाके में ट्रंप समर्थकों ने तांडव किया था, सीनेट में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की गई. पूरे हंगामे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद ट्रंप सभी के निशाने पर आ गए. इस हिंसा के बाद कठघरे में खड़े डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को होने वाले जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से भी इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement