Elon Musk पर ट्विटर ने किया मुकदमा, कोर्ट से कहा- उड़ाई गईं नियमों की धज्जियां

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ ट्विटर ने मुकदमा कर दिया है. यह केस अमेरिका की कोर्ट में किया गया है.

Advertisement
एलॉन मस्क ने ट्विटर डील कैंसल की थी (फाइल फोटो) एलॉन मस्क ने ट्विटर डील कैंसल की थी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • मस्क 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीद रहे थे, फिर उन्होंने डील कैंसल कर दी
  • मस्क ने कहा था कि ट्विटर ने फर्जी अकाउंट्स की जानकारी नहीं दी थी

एलन मस्क और ट्विटर (Elon Musk vs Twitter) के बीच की रार अब कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गई है. ट्विटर ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. इसमें मस्क द्वारा ट्विटर डील कैंसल किये जाने पर सवाल खड़े किये गए हैं. ट्विटर अब कोर्ट के जरिये इस डील को करवाने का दबाव बना रहा है.

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह डील कैंसल कर दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्विटर ने उनको इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि ट्विटर पर कितने फर्जी और स्पैम अकाउंट हैं.

ट्विटर ने अमेरिका के Delaware court में एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. कोर्ट से गुजारिश की गई है कि वह मस्क को आदेश दे कि ट्विटर डील उसी कीमत (54.20 डॉलर प्रति शेयर) पर पूरी की जाए.

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मस्क ने मर्जर अग्रीमेंट की कई शर्तों को तोड़ा है. यह भी आरोप लगाया गया है कि इस पूरे प्रकरण से ट्विटर के बिजनस और छवि को नुकसान पहुंचा है.

दूसरी तरफ एलन मस्क लगातार ट्विटर के एक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने सोमवार को लिखा था कि ट्विटर चाहता है कि कोर्ट के जरिये वह डील को करवा ले. लेकिन अब कोर्ट में ही ट्विटर को फर्जी अकाउंट की जानकारी देनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement