Advertisement

ट्विटर ने आतंकवाद संबंधित 1.25 लाख अकाउंट बंद किए

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का कहना है कि उसने  आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक लाख 25 हजार से ज्यादा एकाउंट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

ट्विटर ने बंद किए 1.25 लाख अकाउंट ट्विटर ने बंद किए 1.25 लाख अकाउंट
सना जैदी/IANS
  • सैन फ्रांसिस्को,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिकान की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वे 2015 के मध्य से अब तक ऐसे एक लाख 25 हजार ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं, जिनके मशहूर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने की आशंका थी.

ट्विटर के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. इसके मालिकान की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि इसकी पॉलिसी आतंकवाद को बढ़ावा देने या इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है. 2015 में वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक 'ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन' की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में तीन माह के अंदर इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कम से कम 46,000 एक्टिव ट्विटर अकाउंट बनाए थे.

Advertisement

अमेरिका की सरकार और गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ने ट्विटर पर आईएस व अन्य आतंकवादी संगठनों के अकाउंट बंद करने का दबाव बनाया था. जिसके बाद उसे ये अकाउंट बंद करने पड़े. पिछले महीने जॉर्डन की पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र पर एक हमला हुआ था. जिसमें एक अमेरिकी नागरिक मारा गया था. उसकी विधवा ने ट्विटर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. महिला का आरोप था कि ट्विटर ने आईएस के लिए आतंकवाद के प्रचार-प्रसार का काम आसान बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement