Advertisement

'मैंने 100 मिलियन डोनेट किया है? आपने कितना दिया...', जब मशहूर लेखक से भिड़े एलन मस्क

ट्विटर ने गुरुवार को अपने यूजर्स से लीगेसी ब्लू टिकमार्क को हटाना शुरू कर दिया है. कई दिग्गज लोगों के ब्लू टिक को ट्विटर ने हटा दिया और अब केवल उन्हीं को ब्लू टिक दिया जा रहा है जो इसके लिए भुगतान कर रहे हैं. ब्लू टिक को लेकर प्रसिद्ध लेखर स्टीफन किंग और एलन मस्क के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली.

एलन मस्क और स्टीफन किंग एलन मस्क और स्टीफन किंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

नई सीईओ के रूप में ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही अरबपति एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कंपनी में कई बदलाव किए हैं. कभी कर्मचारियों की छंटनी, तो कभी ब्लू टिक के लिए शुल्क वसूलने को लेकर उनकी खूब आलोचना भी हुई है. तीन दिन पहले ही Twitter से उन लोगों का ब्लू टिकट हटा दिया जो पुराने सिस्टम के तहत लिए गए थे, यानि जिन्होंने ब्लू सब्सक्रिप्शन की सदस्यता नहीं ली थी.

Advertisement

स्टीफन किंग का सवाल

हालांकि, मस्क ने स्वीकार किया कि वह कुछ प्रमुख ट्विटर खातों के ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए वह भुगतान कर रहे हैं. प्रसिद्ध लेखक स्टीफन किंग का ब्लू टिक बिना भुगतान किए हुए भी बना हुआ है. जाहिर है कि ट्विटर ने खुद इसका भुगतान किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह (किंग) इससे खुश नहीं हैं. एक ट्वीट में स्टीफन किंग ने कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच उनके ब्लू टिक वेरिफिकेशन पर खर्च किए गए पैसे को दान में दे देना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मिस्टर मस्क को मेरा ब्लू चेकमार्क चैरिटी को देना चाहिए. इसके लिए मैं प्रितुला फाउंडेशन की सिफारिश करता हूं, जो यूक्रेन में जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान करता है. यह केवल 8 अमेरिकी डॉलर है, इसलिए शायद मिस्टर मस्क इसमें थोड़ा और अधिक धनराशि जोड़ सकते हैं.'

Advertisement

मस्क का पलटवार

स्टीफन किंग ने कहा कि उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म की ब्लू चेक सेवा की सदस्यता नहीं ली जिसकी कीमत अब प्रति माह 8 अमरीकी डॉलर है. किंग ने कहा, 'मेरे ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, मैंने ट्विटर ब्लू की सदस्यता ली है, मेरा ट्विटर अकाउंट कहता है कि मैंने एक फ़ोन नंबर दिया है, जो मैंने नहीं दिया है.' मस्क ने उन्हें जवाबी ट्वीट किया और लिखा, 'आपका स्वागत है नमस्ते.'  मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं कुछ के लिए व्यक्तिगत रूप से भुगतान कर रहा हूं. उनमें सिर्फ शैटनर, लेब्रॉन और किंग शामिल हैं.'

नाखुश नजर आए मस्क

चैरिटी को लेकर स्टीफन किंग द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर मस्क नाखुश नजर आए. उन्होंने यूक्रेन को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की डोनेशन देने की बात की और लेखक पर पलटवार किया. किंग के योगदान पर सवाल उठाते हुए मस्क ने पूछा, 'मैंने यूक्रेन को 100 मिलियन अमेरिकी डालर का दान दिया है, आपने कितना दान दिया है? मस्क ने बताया कि कि कैसे उनकी स्पेसएक्स कंपनी ने रक्षा विभाग से पैसा ना मिलने के बावजूद यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक सेवा को जारी रखी.

अब ब्लू बैज के लिए देने होंगे पैसे

आपको बता दें कि ट्विटर लंबे समय से घाटे में चल रही है. ऐसे में जब एलन मस्क ने इसे खरीदा तो उन्होंने फर्म को प्रॉफिटेबल बनाने का फैसला किया. इसका एक तरीका ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करना था. मस्क ने ब्लू टिक को लेगेसी अकाउंट से रिमूव करके सब्सक्रिप्शन में जोड़ने का फैसला किया, जिससे कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ा सके. इस वजह से ही ब्लू टिक को सभी अकाउंट्स से रिमूव कर दिया है.

Advertisement

Twitter पर आपको Blue सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नजर आ रहा होगा. इस पर क्लिक करके आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं. वैसे इसका मंथली रेंट 650 रुपये है. वहीं एक साल के लिए प्लान 6,800 रुपये में मिलेगा. ये कीमत वेब वर्जन की है. मोबाइल वर्जन के लिए आपको 900 रुपये महीने या फिर 9,400 रुपये हर साल खर्च करने होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement