Advertisement

सुलेमानी की मौत पर ईरान का पलटवार, अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से किया हमला

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़़ा हमला हुआ है. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट धमाके से अफरा-तफरी मच गई.

रॉकेट हमले के बाद क्षतिग्रस्त इमारत रॉकेट हमले के बाद क्षतिग्रस्त इमारत
aajtak.in
  • बगदाद,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

  • अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद अमेरिका के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान
  • अमेरिका ने ईरानी जनरल सुलेमानी को एयर स्ट्राइक में कर दिया था ढेर
  • ईरान ने अपने जनरल सुलेमानी की मौत का बदला लेने का किया था ऐलान
  • बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद से खाड़ी क्षेत्र में गहराया है तनाव

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से बड़ा हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दागे गए, जिसके बाद से अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

स्थानीय सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इराकी राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर एक रॉकेट फटा. बताया जा रहा है कि बगदाद के ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के भीतर कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं.

इस हमले के बाद बगदाद में आसमान पर अमेरिकी विमान उड़ते दिखाई दिए. सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल इराक स्थित बलाद एयरफोर्स बेस पर रॉकेट दागे गए. यह अमेरिकी सुरक्षा बलों का सैन्य ठिकाना है. इसकी चपेट में अमेरिकी दूतावास भी आया है. यह हमला उस समय सामने आया है, जब इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक में मार गिराया है. अमेरिका के इस हमले में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

अमेरिका की इस एयर स्ट्राइक के बाद ईरान ने अपने कमांडर सुलेमानी की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ने कहा था, 'ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार कर वाशिंगटन ने तेहरान को यथोचित जवाब देने की चुनौती दी है.'

अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद से ही अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहराया हुआ है. वहीं, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर अमेरिकी दूतावास पर यह ताजा हमला किसने किया है?

कई देशों ने किया अमेरिका और इराक से संयम बरतने का आग्रह

अमेरिका के हमले में ईरानी इस्लामिक रेवोल्युशन गार्ड कॉर्प्स के कोड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी समेत 8 लोगों की मौत के बाद कई देशों ने सभी से संयम से काम लेने का आग्रह किया था, ताकि इलाके में स्थिति न बिगड़े.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अलग अलग तौर पर रूसी राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोन पर मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर बात की. तीनों नेताओं ने मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति पर चिंता जताई और विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की. ब्रिटेन के विदेश दूत ने भी विभिन्न पक्षों से अपील की कि सुलेमानी की मौत के बाद मुठभेड़ की स्थिति को सामान्य बनाएं. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ हमारे हित के अनुरूप नहीं है.

Advertisement

इसके अलावा सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इराक और ईरान को संवेदना दी और अमेरिका की निंदा की. साथ ही कहा कि इराक की अस्थिरता का कारण अमेरिका है. इसके साथ साथ कतर और लेबनान के विदेश मंत्रालय ने भी वक्तव्य जारी कर विभिन्न पक्षों से संयम से काम लेने की अपील की, ताकि मध्य-पूर्व क्षेत्र की स्थिति न बिगड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement