Advertisement

Ukraine में कवरेज कर रहे पत्रकारों की टीम पर फायरिंग, 2 की मौत... रूस पर आरोप

Russia-Ukraine War के बीच पत्रकारों और आम नागरिकों पर हमलों की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा घटना यूक्रेन की राजधानी कीव में हुई है. यहां फॉक्स न्यूज की टीम पर हमला हुआ है, जिसमें 2 पत्रकारों की मौत हो गई है.

हमले में मारे गए फॉक्स न्यूज के कैमरामैन पियरे जक्रेव्स्की (Photo: एजेंसी) हमले में मारे गए फॉक्स न्यूज के कैमरामैन पियरे जक्रेव्स्की (Photo: एजेंसी)
aajtak.in
  • ,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST
  • 21 दिन से जारी है रूस और यूक्रेन के बीच जंग
  • हमले में एक पत्रकार बुरी तरह से घायल

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग कवर कर रहे पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को 3 पत्रकार इसका शिकार हुए हैं, जिनमें से 2 की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है. यूक्रेन ने रूस पर फायरिंग का आरोप लगाया है.

यूक्रेन की सेना के मुताबिक कीव के पास फॉक्स न्यूज (Fox news) की टीम कवरेज कर रही थी. इस दौरान रूस की सेना ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में कैमरामैन पियरे जक्रेव्स्की और प्रोड्यूसर ऑलेक्जेंड्रा कुर्शीनोवा की मौत हो गई. जबकि, पत्रकार बेंजामिन हॉल के पैर का एक हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है.

Advertisement

3 दिन पहले भी हुई थी विदेशी पत्रकार की मौत

इससे पहले 13 मार्च को भी एक हमले में विदेशी पत्रकार की मौत हो गई थी. यूक्रेन की सांसद इन्ना सोवसुन ने बताया था कि इरपिन में रूस की गोलाबारी में विदेशी पत्रकार की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य विदेशी पत्रकार बुरी तरह घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए ओखमतदित अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने कहा था कि रूसी सेना पत्रकारों, डॉक्टरों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, नागरिकों पर गोलियां चला रही है. यह पूरी सभ्य दुनिया के खिलाफ युद्ध है.

20 दिन से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 20 दिन से युद्ध जारी है. बुधवार को जंग का 21वां दिन शुरू हो गया है, लेकिन अब भी दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर बात बनती नजर नहीं आ रही है. जंग में मारे जा रहे आम नागरिकों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया की कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं चिंता जाहिर कर चुकी हैं. यूएन ने 14 मार्च को बताया था कि जंग में अब तक 596 आम लोगों की मौत हो चुकी है. 1,067 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. जंग लंबी खिंचने के कारण यूक्रेन में खाने-पीने की चीजों की किल्लत शुरू हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र ने यह भी बताया था कि अब तक यूक्रेन को 50 हजार टन से ज्यादा विदेशी मदद मिल चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement