Advertisement

लास वेगास में आपस में टकराए दो हेलीकॉप्टर, हादसे में 4 लोगों की मौत

लास वेगास में एयरपोर्ट पर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब पाइपर पीए-46 लैंड कर रहा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मची अफरातफऱी
  • दोनों हेलीकॉप्टर में दो-दो लोग सवार थे

लास वेगास में एयरपोर्ट पर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों हेलीकॉप्टर सिंगल इंजन वाले थे. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी के उच्चाधिकारियों को दी गई है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा एक पाइपर पीए-46 विमान सेसना-172 से टकरा गया. ये हादसा तब हुआ जब पाइपर पीए-46 लैंड कर रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. इसके चलते पाइपर एक खुल मैदान में जबकि जबकि सेसना एक तालाब में क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

हादसे के कारण अटलांटा एयरपोर्ट पर स्पिरिट एयरलाइंस के विमान में भी आग लग गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टरों में दो-दो लोग सवार थे. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दोनों विमान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.

उत्तरी लास वेगास एय़रपोर्ट लास वेगास शहर से लगभग तीन मील उत्तर में स्थित है. इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल मुख्य रूप से सामान्य विमानन और छोटे विमानों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement